Baharagoda : सड़क 10 साल से बदहाल, गभर्वती महिलाओं को परेशानी

Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के तिलों से महुली के एनएच18 को जोड़ने वाली सड़क विगत 10 वर्षों से जर्जर है. इस जर्जर सड़क से गर्भवती माताओं को सबसे अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कोख में पल रहे बच्चे को लेकर प्रति माह अस्पताल के लिए यातायात करना काफी जोखिम […] The post Baharagoda : सड़क 10 साल से बदहाल, गभर्वती महिलाओं को परेशानी appeared first on lagatar.in.

Sep 10, 2024 - 17:30
 0  1
Baharagoda : सड़क 10 साल से बदहाल, गभर्वती महिलाओं को परेशानी

Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के तिलों से महुली के एनएच18 को जोड़ने वाली सड़क विगत 10 वर्षों से जर्जर है. इस जर्जर सड़क से गर्भवती माताओं को सबसे अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कोख में पल रहे बच्चे को लेकर प्रति माह अस्पताल के लिए यातायात करना काफी जोखिम भरा होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि भी इस सड़क से प्रतिदिन आते जाते हैं लेकिन सड़क मरम्मत की दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहा. सड़क पर बने गड्ढे में पानी भर जाने से साइकिल सवार तथा विद्यालय आने जाने वाले बच्चे आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं. सबसे ज्यादा कठिनाई रात के समय अंधेरे में साइकिल से चलने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa : एसआर रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट 16 अक्टूबर से होगा शुरू

The post Baharagoda : सड़क 10 साल से बदहाल, गभर्वती महिलाओं को परेशानी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow