Bahragora: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदानकर्मी पहुंचे क्लस्टर
Bahragora (Himangshu karan): बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर 123365 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें महिलायों की संख्या 61016 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 62349 है. मतदान के लिए प्रशासन द्वारा 18 क्लस्टर एवं 20 सेक्टर बनाये गये हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए आज मंगलवार को प्रखंड […] The post Bahragora: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदानकर्मी पहुंचे क्लस्टर appeared first on lagatar.in.
Bahragora (Himangshu karan): बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर 123365 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें महिलायों की संख्या 61016 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 62349 है. मतदान के लिए प्रशासन द्वारा 18 क्लस्टर एवं 20 सेक्टर बनाये गये हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए आज मंगलवार को प्रखंड में 134 बूथों पर 670 मतदान कर्मी पहुंचे. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए बड़ी संख्या में सशस्त्र बल भी बहरागोड़ा थाना में पहुंचे हुए हैं.
सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदान
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर में उपस्थित प्रखंड कर्मचारियों द्वारा मतदानकर्मियों के रहने के लिए उत्तम व्यवस्था की गयी है. प्रखंड प्रशासन के अधिकारी लगातार सेक्टर का जायजा भी ले रहे हैं. बुधवार अहले सुबह मतदानकर्मी अपने-अपने बूथों के लिए प्रस्थान करेंगे. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. 13 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चालू रहेगी.
इसे भी पढ़ें : गैस सिलेंडर पर झारखंड में इलेक्शन वॉर, ऑफरों की बारिश
The post Bahragora: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदानकर्मी पहुंचे क्लस्टर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?