BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती

NewDelhi :    बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गयी है. जिसके बाद उन्हें आज शनिवार को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, बीते दो सप्ताह से आडवाणी की तबीयत ठीक नहीं है. शनिवार की सुबह स्वास्थ्य संबंधी समस्या […]

Dec 15, 2024 - 05:30
 0  1
BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती

NewDelhi :    बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गयी है. जिसके बाद उन्हें आज शनिवार को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, बीते दो सप्ताह से आडवाणी की तबीयत ठीक नहीं है. शनिवार की सुबह स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बाद 97 वर्षीय बीजेपी नेता को अपोलो लाया गया जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं आडवाणी

बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. बीते 4-5 महीनों में तीन बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. 26 जून को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके अगले दिन उनकी एक छोटी सी सर्जरी हुई थी. इसके कुछ देर बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद 3 जुलाई को भी लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहीं अगस्त महीने में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं आज फिर से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इसी साल भारत रत्न से किया गया था सम्मानित 

बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी को इसी साल फरवरी महीने में  देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उम्र संबंधी बीमारी होने के कारण आडवाणी राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 30 मार्च को उनके आवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था. इस दौरान उनके आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. इससे पहले 2015 में लालकृष्ण आडवाणी को पद्म विभूषण सम्मान भी दिया गया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow