दिल्ली : इनामी बदमाश सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर, चाचा-भतीजा हत्याकांड का था मुख्य आरोपी
NewDelhi : दिवाली की रात दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में चाचा-भतीजा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनिल उर्फ सोनू मटका पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ के जाइंट ऑपरेशन में मेरठ-बागपत रोड पर सोनू मटका को मार गिराया. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली […]
NewDelhi : दिवाली की रात दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में चाचा-भतीजा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनिल उर्फ सोनू मटका पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ के जाइंट ऑपरेशन में मेरठ-बागपत रोड पर सोनू मटका को मार गिराया. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनू मटका मेरठ के टीपी नगर इलाके में है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार तड़के यूपी एसटीएफ की मदद से ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. इसी बीच सोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलायी. दोनों ओर से करीब 12 राउंड गोलियां चली. इसके बाद पुलिस की गोली में सोनू घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
Meerut, Uttar Pradesh: Sonu Matka, a wanted criminal with a ₹50,000 reward, was killed in an encounter with the UP STF and Delhi Police Special Cell in Meerut. He was a notorious shooter of the Hashim Baba gang and had several criminal cases, including murder and robbery, in… pic.twitter.com/RRCBafiYNG
— IANS (@ians_india) December 14, 2024
दिवाली की रात शूटर सोनू मटका ने गोली मारकर की थी चाचा-भतीजे की हत्या
बता दें कि दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार थाना इलाके की बिहारी कॉलोनी में 31 अक्टूबर की रात आकाश उर्फ छोटू और उनका भतीजा ऋषभ घर के बाहर दिवाली मना रहे थे. इसी बीच हथियारबंद दो लोग स्कूटी से वहां पहुंचे. स्कूटी के पीछे बैठे युवक ने पहले आकाश के पैर छुए, फिर उन्हें गोली मार दी. उसके बाद उनके भतीजे की भी गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में आकाश का 10 साल का बेटा कृष शर्मा भी घायल हुआ था. इस वारदात को शूटर अनिल उर्फ सोनू मटका ने अंजाम दिया था. इस हत्याकांड में शामिल नाबालिग जो स्कूटी चला रहा था, उसे पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था. लेकिन शूटर मोनू मटका अब तक फरार था. पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. बदमाश सोनू मटकाहाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था. उसके खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
Delhi Police's Special Cell arrested a criminal named Sonu Matka in an encounter in Meerut. He is accused of shooting his uncle and nephew on Diwali night. The Special Cell team surrounded the area in the early hours of Saturday after receiving information about Sonu Matka's… pic.twitter.com/NPd37QHdp5
— IANS (@ians_india) December 14, 2024
What's Your Reaction?