CBI Director प्रवीण सूद ने कहा, नये आपराधिक कानून लागू करने में राज्यों की मदद करने को हम तैयार

 NewDelhi :  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी इस सप्ताह की शुरुआत में लागू हुए तीन नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन में राज्यों और अन्य हितधारकों की मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि सीबीआई तीन नये कानूनों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए […] The post CBI Director प्रवीण सूद ने कहा, नये आपराधिक कानून लागू करने में राज्यों की मदद करने को हम तैयार appeared first on Lagatar.

Jul 5, 2024 - 05:30
 0  5
CBI Director  प्रवीण सूद ने कहा, नये आपराधिक कानून लागू करने में राज्यों की मदद करने को हम तैयार
CBI Director प्रवीण सूद ने कहा, नये आपराधिक कानून लागू करने में राज्यों की मदद करने को हम तैयार

 NewDelhi :  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी इस सप्ताह की शुरुआत में लागू हुए तीन नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन में राज्यों और अन्य हितधारकों की मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि सीबीआई तीन नये कानूनों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए कानून मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है.                                                  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें    

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) ने एक जुलाई से क्रमशः भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और ‘इंडियन एविडेंस एक्ट’ की जगह ले ली.

अर्जुन राम मेघवाल ने 39 सीबीआई कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक  प्रदान किये 

सूद ने गाजियाबाद स्थित सीबीआई अकादमी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एजेंसी और कानून मंत्रालय जांच के साथ-साथ अधिक कुशल अभियोजन को प्राथमिकता देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 39 सीबीआई कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) और सराहनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक (आईपीएम) प्रदान किये.

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि समय के साथ सीबीआई की भूमिका विकसित हो रही है और यह शुरुआत में मुख्य रूप से भ्रष्टाचार रोधी मामलों से निपटने से लेकर विशेष एवं आर्थिक अपराध, साइबर अपराध और बैंक धोखाधड़ी के मामलों तक विस्तारित हो गयी है.

नये आपराधिक कानून नागरिकों के जीवन को सुगम बनायेंगे

मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा कि नये आपराधिक कानून राष्ट्र की प्रगति और विकास में योगदान देने वाले नागरिकों के जीवन को सुगम बनायेंगे. उन्होंने सीबीआई की सराहना करते हुए कहा कि इसके जांच कौशल के कारण समाज में इसके महत्व को पहचाना जा रहा है जो दोषसिद्धि की उच्च दर में परिलक्षित होता है. नये आपराधिक कानूनों का जिक्र करते हुए मेघवाल ने कहा कि इनसे न्याय प्रदान करने में तेजी आने के साथ ही मुकदमेबाजी में लगने वाला सभी हितधारकों का महत्वपूर्ण समय भी बचेगा.

CBI के जिन 39 अधिकारियों और कर्मियों को Police पदक से पुरस्कृत किया गया है, उसमें CBI दिल्ली जाेन के निदेशक आईपीएस विप्लव कुमार चौधरी, आईपीएस शरद अग्रवाल, सीबीआई, एसयू,  दिल्ली के पुलिस   अधीक्षक प्रवीण मंडलोई, एसपी राजबीर सिंह का नाम शामिल है. इस अवसर पर कानून और न्याय मंत्रालय के कानूनी मामलों के विभागीय सचिव डॉ राजीव मणि, कानून और न्याय मंत्रालय, CBI और अन्य विभागों व स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पदक पाने वाले के 90 परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे.

 

The post CBI Director प्रवीण सूद ने कहा, नये आपराधिक कानून लागू करने में राज्यों की मदद करने को हम तैयार appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow