Chaibasa : गुजराती समाज ने नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का किया आयोजन
Chaibasa (Sukesh Kumar) : गुजराती समाज चाईबासा (श्री नवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति) द्वारा टुंगरी में नवरात्रि को लेकर 9 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया. वहीं महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा शरीक हुए. महोत्सव में सर्वप्रथम गुजराती समाज के मुख्य संरक्षक घनश्याम दरबार एवं राजेश राठौड़ ने गुलदस्ता […] The post Chaibasa : गुजराती समाज ने नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का किया आयोजन appeared first on lagatar.in.
Chaibasa (Sukesh Kumar) : गुजराती समाज चाईबासा (श्री नवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति) द्वारा टुंगरी में नवरात्रि को लेकर 9 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया. वहीं महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा शरीक हुए. महोत्सव में सर्वप्रथम गुजराती समाज के मुख्य संरक्षक घनश्याम दरबार एवं राजेश राठौड़ ने गुलदस्ता भेंट कर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर समाज की ओर से मंत्री दीपक बिरुवा को सम्मानित किया. महोत्सव में कुमारी गीत वेगड़ द्वारा योगा दीप की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई. इसके पश्चात महिलाओं एवं बच्चों द्वारा गरबा नृत्य के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मनोहरपुर के काशीजोड़ा में संचालित हब्बा-डब्बा को एसपी ने कराया बंद
इस संबंध में गुजराती समाज के मुख्य संरक्षक घनश्याम दरबार में बताया कि नवरात्रि महोत्सव में 9 दिन विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से भरत भाई राठौड़, दिलीप टांक, भोला भाई परमार, गिरीश वेगड़, मोहन भाई चौहान, मुकेश राठौर, संजय परमार, दीपक टांक, महेश पटेल, राजेश पलन, हिमांशु राठौड़, नितिन दत्तानी, भावेश राठौड़, चंपक राठौड़ के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पुनीत सेठिया ने किया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : देवेंद्र माझी के बलिदान दिवस की तैयारी में जुटीं सांसद
The post Chaibasa : गुजराती समाज ने नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का किया आयोजन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?