Chaibasa : पहली बार दो बहने नदी गई नहाने, छोटी बहन डूबी

Chaibasa (Sukesh Kumar) : चाईबासा के रोरो नदी (सरायकेला मोड़) में नहाने गई दो बहनों में से छोटी बहन डूब गई है. स्थानीय लोग बच्ची को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटी बच्ची का नाम जिगरा खान है और उसकी […] The post Chaibasa : पहली बार दो बहने नदी गई नहाने, छोटी बहन डूबी appeared first on lagatar.in.

Aug 26, 2024 - 17:30
 0  2
Chaibasa : पहली बार दो बहने नदी गई नहाने, छोटी बहन डूबी

Chaibasa (Sukesh Kumar) : चाईबासा के रोरो नदी (सरायकेला मोड़) में नहाने गई दो बहनों में से छोटी बहन डूब गई है. स्थानीय लोग बच्ची को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटी बच्ची का नाम जिगरा खान है और उसकी बड़ी बहन का नाम नयाब गौहर है, दोनों अपनी एक सहेली के साथ सुबह 7.30 बजे नदी नहाने के लिए गई. जाते ही नदी में छलांग लगा दी और डूबने लगी. जिसे देख उसकी बड़ी बहन उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लेकिन वह भी डूबने लगी तभी बगल के रिश्तेदार शाहीन परवीन ने बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ी, बड़ी को तो बचा ली लेकिन छोटी बच्ची को नहीं बचा पाई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों की मां का निधन 9 महीने पहले हुई थी. उसके पिता किसी काम से बनारस गये हुए हैं. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस पहुंच चुकी है और बच्ची की खोज जारी है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कंगना के फिर बिगड़े बोल, भड़के भगवान सिंह ने कहा उस पर एनएसए लगाए सरकार

The post Chaibasa : पहली बार दो बहने नदी गई नहाने, छोटी बहन डूबी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow