Chaibasa : आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने किया बंद का समर्थन
Chaibasa (Sukesh kumar) : भारत बंद के सर्मथन में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने चाईबासा के विभिन्न चौक-चौराहों पर बंद का समर्थन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली. रैली गितिलपी चौक, ताम्बो चौक, बाईपास, बस स्टैंड, मंगलाहाट, बड़ी बाजार, सुपलसाई, पोस्ट ऑफिस चौक, महुलसाई, मयूर चौक और मंगलाहाट […] The post Chaibasa : आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने किया बंद का समर्थन appeared first on lagatar.in.
Chaibasa (Sukesh kumar) : भारत बंद के सर्मथन में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने चाईबासा के विभिन्न चौक-चौराहों पर बंद का समर्थन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली. रैली गितिलपी चौक, ताम्बो चौक, बाईपास, बस स्टैंड, मंगलाहाट, बड़ी बाजार, सुपलसाई, पोस्ट ऑफिस चौक, महुलसाई, मयूर चौक और मंगलाहाट आदि जगहों का भ्रमण किया. एसटी-एससी आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एसटी-एससी जिन्दाबाद, आदिवासी एकता जिन्दाबाद, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिन्दाबाद का नारा हर जगह बुलंद किया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : निरसा में जाम ने ली किशोरी की जान
चाईबासा कोर्ट के पास सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आदिवासी आरक्षण के अन्याय के विरूद्ध आम लोगों से साथ देने की अपील की गई. चाईबासा शहर और मुख्य सड़क में जबरन दुकान खोलने वाले विभिन्न दुकानों के मालिकों को कड़ी चेतावनी दी गई. अंततः लोगों को दुकानें बंद करनी पड़ी. मौके पर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पुरती, संयुक्त सचिव रवि बिरूली, शिक्षा सचिव शांति सिधु, प्रदेश अध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा, जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा, मधु चातर, लेबा गागराई, सुरेन्द्र पुरती, कमलेश बिरूवा, अशीष तिरिया, रीना चातर, विनीता पुरती, मार्टिन गागराई, सुरेश पिंगुवा, सुमित बानरा, थॉमस राज बिरूवा, पवन बिरूवा, दूदूगर पिंगुवा, जगमोहन पुरती, टाटका हेम्ब्रम, शंकर सिधु, टाटाराम सामड आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर से लापता ट्रेनी विमान की खोज में 22 से जुटेगी भारतीय नौसेना
The post Chaibasa : आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने किया बंद का समर्थन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?