Jamshedpur : अर्जुन मुंडा बने गोविंदपुर में रावण दहन समिति मुख्य संरक्षक
बैठक में नयी कमिटी का गठन, भव्य आयोजन की तैयारी Jamshedpur (Sunil Pandey) : गोविंदपुर रावण दहन समिति की एक बैठक बुधवार को हुई. जिसमें पिछले वर्ष की कमिटी को भंग कर नयी कमिटी का गठन किया गया नयी कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को मुख्य संरक्षक, राधेश्याम सिंह को मुख्य संस्थापक, श्याम किशोर […] The post Jamshedpur : अर्जुन मुंडा बने गोविंदपुर में रावण दहन समिति मुख्य संरक्षक appeared first on lagatar.in.
- बैठक में नयी कमिटी का गठन, भव्य आयोजन की तैयारी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : गोविंदपुर रावण दहन समिति की एक बैठक बुधवार को हुई. जिसमें पिछले वर्ष की कमिटी को भंग कर नयी कमिटी का गठन किया गया नयी कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को मुख्य संरक्षक, राधेश्याम सिंह को मुख्य संस्थापक, श्याम किशोर सिंह को संरक्षक, चंद्रशेखर सिंह को अध्यक्ष और कमलेश सिंह को महासचिव बनाया गया. इसके अलावा, ललन शाह, भारत भूषण, विजय यादव, डॉ. रोशन झा, और रमन झा को संरक्षक के रूप में शामिल किया गया है, जबकि अशोक सिंह और बलराम प्रताप सिंह को सलाहकार की भूमिका दी गई है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : भारत बंद के कारण फुलडूंगरी से झांटझरना तक की सड़क निर्माण का नहीं हुआ शिलान्यास
इस बैठक में कमेटी के अन्य सदस्यों में कामेश्वर पांडे, जुगनू वर्मा, अविनाश, धीरज सिंह, अवधेश शाह, भूषण दीक्षित, जय नारायण सिंह, अमर बहादुर, उपेंद्र कुमार, उदय सिंह और जय कुमार शामिल हुए. सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस अवसर पर रावण दहन आयोजन को सुरक्षित और भव्य तरीके से मनाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किया. मालूम हो कि छोटा गोविंदपुर में 2007 से लगातार रावण दहन का आयोजन हो रहा है, जिसमें हर साल बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन दशहरा के अवसर पर किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने किया बंद का समर्थन
The post Jamshedpur : अर्जुन मुंडा बने गोविंदपुर में रावण दहन समिति मुख्य संरक्षक appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?