Chaibasa : लक्ष्मी बरहा ने रक्तदान कर भीमा कुजूर की मदद की
Chaibasa (Sukesh Kumar) : चाईबासा के कुम्हार टोली निवासी आदिवासी उरांव समाज संघ की सदस्य लक्ष्मी बरहा हमेशा गरीबों, असहायों की मदद करती हैं. वे वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्गों की भी सेवा करती हैं. किसी मरीज को रक्त की कमी हो जाए तो रक्तदान कर उसका जीवन बचाती हैं. सोमवार को भी चाईबासा निवासी भीमा […]
Chaibasa (Sukesh Kumar) : चाईबासा के कुम्हार टोली निवासी आदिवासी उरांव समाज संघ की सदस्य लक्ष्मी बरहा हमेशा गरीबों, असहायों की मदद करती हैं. वे वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्गों की भी सेवा करती हैं. किसी मरीज को रक्त की कमी हो जाए तो रक्तदान कर उसका जीवन बचाती हैं. सोमवार को भी चाईबासा निवासी भीमा कुजूर नामक व्यक्ति को रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी. इसकी जानकारी मिलते ही लक्ष्मी बरहा अपने पति अनिल लकड़ा के साथ ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया. इससे भीमा कुजूर को रक्त मिल गई. लक्ष्मी बरहा के पति अनिल लकड़ा आदिवासी उरांव समाज संघ के सचिव हैं. वे भी समाजसेवा का काम करते हैं. लक्ष्मी बरहा कहती हैं कि जब कभी आपको ऐसा महसूस होता है कि जरूरतंद के लिए कुछ करना चाहिए, तो बिना समय गंवाए उसकी मदद करें.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : शिक्षकों को नेत्र जांच का दिया गया प्रशिक्षण
What's Your Reaction?