गिरिडीह : विकास कार्यों के प्रति संवेदनशील बनें अधिकारी- विधायक सुदिव्य

जिला परिषद बोर्ड की बैठक में विकास योजनाओं पर मंथन Giridih : गिरिडीह जिला परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद थे. जिला परिषद की बैठक में विकास कार्यों पर मंथन किया गया. विधायक ने […]

Jul 15, 2024 - 17:31
 0  3
गिरिडीह : विकास कार्यों के प्रति संवेदनशील बनें अधिकारी- विधायक सुदिव्य

जिला परिषद बोर्ड की बैठक में विकास योजनाओं पर मंथन

Giridih : गिरिडीह जिला परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद थे. जिला परिषद की बैठक में विकास कार्यों पर मंथन किया गया. विधायक ने कहा कि अधिकारियों को योजनाओं को धरातल पर उतारने और आमजनों को लाभान्वित करने के प्रति गंभीर रहना चाहिए. इसके लिए अधिकारियों व जिला परिषद सदस्यों को संवेदनशील होकर कार्य करना होगा. उन्होंने  योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतने को कहा. साथ ही प्रत्येक पंचायत में चापाकल की स्थिति के बारे में जिप सदस्य व पेयजल के कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली. कहा कि प्रत्येक पंचायत में 10 चापाकल लगाना है, जिसमें 5 स्थानीय विधायक की अनुशंसा पर पांच जिला परिषद सदस्य के स्तर से लगना है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द पंचायतों में चापाकल लगाने का निर्देश दिया.

बैठक में स्वास्थ्य, जलापूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को नियमित बिजली आपूर्ति का सख्त निर्देश दिया गया. साथ ही बिजली और पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन की कार्रवाई की सूचना संबंधित जिला परिषद सदस्य को उपलब्ध कराने को कहा गया. डीडीसी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति व हर घर तक कैसे पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी विभागी पदाधिकारी की है. संबंधित अधिकारी जिला परिषद सदस्य के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि गांडेय, सभी प्रमुख, सभी जिप सदस्य, जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं – मांझी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow