Chandil : अनुमंडल बार एसोसिएशन ने दी दिवंगत अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ महतो को श्रद्धांजलि

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को दिवंगत अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की. एसोसिएशन की ओर से अनुमंडल बार भवन में आयोजित शोक सभा में चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय और चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास भी शामिल हुए. मौके पर उनकी आत्मा की शांति […]

Jan 17, 2025 - 17:30
 0  2
Chandil : अनुमंडल बार एसोसिएशन ने दी दिवंगत अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ महतो को श्रद्धांजलि

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को दिवंगत अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की. एसोसिएशन की ओर से अनुमंडल बार भवन में आयोजित शोक सभा में चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय और चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास भी शामिल हुए. मौके पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोक सभा की अध्यक्षता चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद साहू ने की.

शुक्रवार की सुबह पांच बजे हुआ निधन

अनुमंडल बार एसोसिएशन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला के भुरकुली निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ महतो का शुक्रवार को सुबह लगभग पांच बजे निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने के बाद 75 वर्षीय अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ महतो को अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में उनका निधन हो गया. वे सरायकेला बार एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य थे. उन्होंने सरायकेला जिला न्यायालय एवं अनुमंडल न्यायालय में लंबे समय तक कार्य किए थे.

शोक सभा में यह थे उपस्थित

शोक सभा में बद्री प्रसाद साहू के अलावा महेंद्र कुमार महतो, अशोक कुमार झा, सांता राम हेम्ब्रम, कमलेश कुमार सिंह, अजीत प्रसाद साहू, संजय साह, मृत्युंजय महतो, देवाशीष कुंडू, अरुण सिंह, नवीन सिंह, धीरेंद्र महतो, कमलकांत महतो, सुभाष महतो, असीम गोप, अजय कुमार गोप, मिंटू महतो, शिवेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, आवास योजना से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow