गिरिडीह : गावां सरकारी बस स्टैंड चालू कराने को लेकर सीओ से मिले जिप सदस्य
Gawan (Giridih) : गावां के सरकारी बस स्टैंड व हाट को सुचारू रूप से चलाने को लेकर जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने सीओ अविनाश रंजन से मुलाकात की. उन्होंने सीओ को ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में कहा है कि पहले सभी बसों का ठहराव सरकारी बस स्टैंड में ही होता था. प्रशासनिक उदासीनता […]
Gawan (Giridih) : गावां के सरकारी बस स्टैंड व हाट को सुचारू रूप से चलाने को लेकर जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने सीओ अविनाश रंजन से मुलाकात की. उन्होंने सीओ को ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में कहा है कि पहले सभी बसों का ठहराव सरकारी बस स्टैंड में ही होता था. प्रशासनिक उदासीनता के कारण पूरा बस स्टैंड कचड़ा खाना बनकर रह गया है. इसी तरह गावां हाट भी अस्तित्व का संकट झेल रहा है. हाट की सरकारी जमीन का लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है. स्थिति यह है कि अब हाट मुख्य सड़क पर ही लग रहा है.
जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि प्रशासन को इस पर गंभीरता से विचार करते हुए बस स्डैंड व हाट का संचालन करने की दिशा में त्वरित पहल करनी चाहिए. इससे आम लोगों को सहूलितय होगी.
यह भी पढ़ें : ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, आवास योजना से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं
What's Your Reaction?