Jamshedpur : स्वर्णरेखा फ्लैट के तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नकद समेत गहनों की चोरी
टूटी हुई दीवार से घुसते हैं चोर, फ्लैट वासियों में आक्रोश Jamshedpur (Rohit Kumar) : साकची थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा फ्लैट के तीन फ्लैट में चोरों ने शुक्रवार देर रात हाथ साफ कर दिया. हालांकि चोर सिर्फ एक फ्लैट में ही चोरी कर पाए जबकि तीन फ्लैट का ताला तोड़ दिया. चोरों ने घटना को तब अंजाम […]
- टूटी हुई दीवार से घुसते हैं चोर, फ्लैट वासियों में आक्रोश
Jamshedpur (Rohit Kumar) : साकची थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा फ्लैट के तीन फ्लैट में चोरों ने शुक्रवार देर रात हाथ साफ कर दिया. हालांकि चोर सिर्फ एक फ्लैट में ही चोरी कर पाए जबकि तीन फ्लैट का ताला तोड़ दिया. चोरों ने घटना को तब अंजाम दिया जब घर पर सभी सो रहे थे. चोरों ने फ्लैट नंबर 115 निवासी अरविंद ठाकुर के फ्लैट से दस हजार नकद, बेटी का गुल्लक समेत गहने चुराए जबकि फ्लैट नंबर 86 निवासी प्रकाश महतो और फ्लैट नंबर 63 निवासी मनोज ठाकरे के फ्लैट का ताला तोड़ा. चोर इन दो फ्लैटों का ताला तोड़कर अंदर भी घुसे पर घर के सभी कमरों में लोग सो रहे थे इसलिए चोर वापस लौट गए. सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर लोगों में आक्रोश देखा गया. इस संबंध में साकची थाना में लिखित शिकायत भी की गई है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : हार्डकोर नक्सली चमन, अमित, सालुका व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
अरविंद ठाकुर ने बताया कि रात 10 बजे वह घर आए और रात 12 बजे अपने कमरे में सोने चले गए. घर के सदस्य बाहर गए थे. सुबह जब उनकी नींद खुली तो देखा की दूसरे कमरे का सामान बिखरा पड़ा है. जांच करने पर पता चला की फ्लैट में चोरी हो गई है. चोरों ने मेन गेट में लगा ताला तोड़ा और घर में घुसे. इसके बाद चोरों ने मनोज ठाकरे और प्रकाश महतो के फ्लैट का भी ताला तोड़ा पर उनके घरों के सभी कमरों में लोग सो रहे थे जिस कारण चोर उनके घर चोरी नहीं कर पाए. अरविंद के अनुसार चोरों ने नकद समेत एक लाख के सामानों की चोरी की है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
सोसायटी के प्रेसिडेंट बीके मिश्रा ने बताया कि सोसाइटी की बाउंड्री वॉल टूटी है जहां से असामाजिक तत्व घुस आते हैं. इसको लेकर पूर्व में टाटा स्टील यूआईएसएल से शिकायत की गई है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. चोरों ने सोसाइटी में घुसने के लिए उसी टूटी बाउंड्री वॉल का प्रयोग किया है. इसको लेकर एक बार फिर टाटा स्टील यूआईएसएल को पत्र लिखा जाएगा.
What's Your Reaction?