Chakradharpur : पांच सूत्री मांगों को लेकर जल सहियाओं ने विधायक आवास के समीप दिया धरना

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : मानदेय वृद्धि करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य जल सहिया संघ के बैनर तले जल सहियाओं ने शुक्रवार को चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के आवास के समीप धरना दिया. इस दौरान जल सहियाओं ने सरकार व विभाग के प्रति जमकर रोष जताया. मौके पर जल सहियाओं ने कहा […] The post Chakradharpur : पांच सूत्री मांगों को लेकर जल सहियाओं ने विधायक आवास के समीप दिया धरना appeared first on lagatar.in.

Jul 20, 2024 - 05:31
 0  3
Chakradharpur : पांच सूत्री मांगों को लेकर जल सहियाओं ने विधायक आवास के समीप दिया धरना

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : मानदेय वृद्धि करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य जल सहिया संघ के बैनर तले जल सहियाओं ने शुक्रवार को चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के आवास के समीप धरना दिया. इस दौरान जल सहियाओं ने सरकार व विभाग के प्रति जमकर रोष जताया. मौके पर जल सहियाओं ने कहा कि मांगों को लेकर कई बार विभाग व सरकार को अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या जस की तस है. अब जल सहियाएं आंदोलनरत हैं. जल सहियाओें ने कहा कि मानदेय बढ़ाकर 18000 रुपए करने, सेवा कार्यकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ देने, जल सहियाओं का 20 लाख तक बीमा करने, विभाग के रिक्त पदों पर वरीयता एवं योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने, 65 वर्ष तक सेवा की गारंटी देने, ठेकेदारों को कार्य न देकर जल सहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य देने की मांग शामिल है.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : कराईकेला बुनियादी विद्यालय प्रांगण में किया गया पौधरोपण

मौके पर जल सहियाओं ने जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान जल सहियाओं को समझाने के लिए चक्रधरपुर से अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजानंद किस्कू, थाना प्रभारी राजीव रंजन भी पहुंचे थे. शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे से दिन के एक बजे तक जल सहियाओं ने धरना दिया. इससे पहले चक्रधरपुर के श्यामरायडीह चौक से लेकर रैली निकालते हुए विधायक आवास वनमालीपुर पहुंची थीं. मौके पर संघ की जिलाध्यक्ष मुन्नी बारी, प्रखंड अध्यक्ष जसमती महतो, प्रखंड सचिव पदमा महतो, जयंती महतो, पार्वती लकड़ा, पुष्पा देवी, बसंती प्रधान, तिलोत्मा प्रधान, संजनी महली समेत विभिन्न पंचायत में काम करने वाली जल सहियाएं मौजूद थीं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जलकुंभी से पटी स्वर्णरेखा, जलीय जीवों पर खतरा मंडराया

मंत्री से मिलकर मांगों को कराया जाएगा पूरा : विधायक

इस मौके पर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने जलसहियों को समझाते हुए कहा की मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचा दिया गया है. जल्द ही विभाग के मंत्री से मुलाकात कर मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : कुदलीबाड़ी श्मशान घाट में कचरा प्रोसेसिंग मशीन का उद्घाटन

 

The post Chakradharpur : पांच सूत्री मांगों को लेकर जल सहियाओं ने विधायक आवास के समीप दिया धरना appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow