Chandil : अत्याचार करने वाले रावण रूपी चरित्र को भी नष्ट करने की जरूरत – हरेलाल

Chandil (Dilip Kumar) : नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी के सोना डूंगरी में सोमवार को आयोजित रावण दहन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों का हुजुम उमड़ा. रावण दहन के पूर्व झुमर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रंजीत महतो एंड लिपिनी झूमर दल ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. एक से बढ़कर एक […] The post Chandil : अत्याचार करने वाले रावण रूपी चरित्र को भी नष्ट करने की जरूरत – हरेलाल appeared first on lagatar.in.

Oct 15, 2024 - 05:30
 0  1
Chandil : अत्याचार करने वाले रावण रूपी चरित्र को भी नष्ट करने की जरूरत – हरेलाल

Chandil (Dilip Kumar) : नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी के सोना डूंगरी में सोमवार को आयोजित रावण दहन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों का हुजुम उमड़ा. रावण दहन के पूर्व झुमर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रंजीत महतो एंड लिपिनी झूमर दल ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. एक से बढ़कर एक झुमर सुनाकर कलाकारों ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबुर कर दिया. यहां प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अहंकार रूपी विशालकाय रावण के पुतले को जलाया गया. रावण दहन के पूर्व आतिशबाजी भी किया गया. रावण दहन के अवसर पर यहां दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस अवसर पर मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन किया जाता है. रावण दहन कार्यक्रम में झिमड़ी में मेला जैसा नजारा था.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : प्रशासन व पूजा समितियों में हुई सुलह, 24 घंटे बाद निकला विसर्जन जुलूस

कार्यक्रम में उपस्थित लोग.

रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो शामिल हुए. इस अवसर पर हरेलाल महतो ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि माता – बहनों पर अत्याचार करने वाले रावण रूपी चरित्र को नष्ट करने की जरूरत है, तभी साफ सुथरा समाज की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए. इससे लोगों का जुड़ाव अपने संस्कृति, भाषा व परंपरा के प्रति बढ़ता है. इस अवसर पर आयोजक यंग बॉयज क्लब के अध्यक्ष गणेश महतो, पदमोलोचन महतो, दिगंबर सिंह, दुर्योधन गोप, दिनेश महतो, परसुराम गोराई, दिनेश महतो, शालावत महतो, शक्तिपद महतो, भरत महतो, सिदाम मछुआ, सुशील मछुआ समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : रामगढ़: प्रमंडलीय आयुक्त ने दिये कंपोजिट शराब दुकानों पर कार्रवाई के निर्देश

The post Chandil : अत्याचार करने वाले रावण रूपी चरित्र को भी नष्ट करने की जरूरत – हरेलाल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow