Chandil : बकरीद को लेकर जमकर हुई खस्सी की खरीदारी

Chandil (Dilip Kumar) : मुस्लिमों का प्रमुख त्योहार बकरीद को लेकर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जमकर खरीदारी हो रही है. कुकड़ू साप्ताहिक बाजार इस बार खस्सी बाजार का रूप ले लिया था. चारों ओर मेला जैसा नजारा था. कुकड़ू साप्ताहिक बाजार में काफी संख्या में मवेशी पालक खस्सी लेकर पहुंचे थे. बकरीद को लेकर कुर्बानी […]

Jun 15, 2024 - 17:30
 0  3
Chandil : बकरीद को लेकर जमकर हुई खस्सी की खरीदारी

Chandil (Dilip Kumar) : मुस्लिमों का प्रमुख त्योहार बकरीद को लेकर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जमकर खरीदारी हो रही है. कुकड़ू साप्ताहिक बाजार इस बार खस्सी बाजार का रूप ले लिया था. चारों ओर मेला जैसा नजारा था. कुकड़ू साप्ताहिक बाजार में काफी संख्या में मवेशी पालक खस्सी लेकर पहुंचे थे. बकरीद को लेकर कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने वालों की भीड़ भी काफी देखी गई. बाजार में 10 हजार से लेकर 65 हजार रुपये तक का बकरा बिक्री के लिए लाया गया था. बकरीद के दिन कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने के लिए मुस्लिम धर्म के लोग अपनी पसंद के अनुसार बकरा खरीदते नजर आए.

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : बगोदर में 250 ग्राम गांजा के साथ गुमटी संचालक गिरफ्तार

महंगाई पर भारी पड़ी आस्था

कुकडू साप्ताहिक हाट में महंगाई के आगे आस्था भारी नजर आई. खरीदारों ने बताया कि बकरीद के दिन कुर्बानी का विशेष महत्व होता है. इस दिन मुस्लिम समाज के लोग बकरे की कुर्बानी देते है. मंहगाई के बावजूद लोगों ने अपनी पसंद का खस्सी खरीदा. कुर्बानी में दिए गए बकरे की मांस का तीन हिस्सा किया जाता है. एक हिस्सा गरीबों के बीच दान दिया जाता है, दूसरे हिस्से को दोस्तों एवं रिश्तेदारो के बीच बांटा जाता है और तीसरा हिस्सा अपने उपयोग में लाया जाता है. मालूम हो कि बकरीद का त्योहार त्याग, समर्पण और प्यार का संदेश देता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow