Chandil : किसानों को दी गई बरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी
Chandil (Dilip Kumar) : बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ हर किसान तक पहुंचाने और इसकी विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए नीमडीह प्रखंड के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण के कार्यालय में बैठक हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव की अध्यक्षता में बताया गया कि इस योजना के तहत 31 अगस्त तक किसानों […] The post Chandil : किसानों को दी गई बरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी appeared first on lagatar.in.
Chandil (Dilip Kumar) : बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ हर किसान तक पहुंचाने और इसकी विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए नीमडीह प्रखंड के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण के कार्यालय में बैठक हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव की अध्यक्षता में बताया गया कि इस योजना के तहत 31 अगस्त तक किसानों का पंजीकरण होगा. झारखंड सरकार की ओर से पंजीकरण में कई तरह से किसानों के लिए सहूलियत दी गई है. अब किसानों को प्रति पांच एकड़ तक के खेत पर फसल बीमा के लिए महज एक रुपये देना होगा. पूर्व में एक एकड़ खेत के लिए 1200 रुपये तक का प्रीमियम देना पड़ता था.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : राधा कृष्ण मंदिर का होगा विकास – पुरेंद्र
उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों की सहूलियत व उनके आर्थिक सुदृढ़ीकरण को लेकर खरीफ वर्ष 2024 के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लांच की है. योजना का लाभ लेने के लिए किसान किसी भी प्रज्ञा केंद्र या स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फसल बीमा के लिए पंजीकरण के समय आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, खतियान, वंशावली, स्वयं घोषणा पत्र व मोबाइल नंबर ऑनलाइन आवेदन के समय देना होगा. उन्होंने सभी किसानों से अपनी फसल का बीमा कराने की अपील की है. बैठक में जिला तकनीकी विशेषज्ञ, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषक मित्र व रघुनाथपुर के किसान भी उपस्थित थे.
The post Chandil : किसानों को दी गई बरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?