लातेहार: हड़ताल पर गये पशुपालन विभाग के एआई कर्मचारी
Latehar: झारखंड पशुपालन विभाग के एआई कर्मचारी संघ के आह्वान पर लातेहार जिले के एआई कर्मचारी पिछले मंगलवार से हड़ताल पर चले गये हैं. चार सूत्री मांगों को लेकर यह हड़ताल किया गया है. एआई कर्मचारियो के हड़ताल में चले जाने के बाद पशुपालन विभाग कार्यालयों का कार्य प्रभावित हो गया है. शनिवार को कर्मचारी हाथ […] The post लातेहार: हड़ताल पर गये पशुपालन विभाग के एआई कर्मचारी appeared first on lagatar.in.
Latehar: झारखंड पशुपालन विभाग के एआई कर्मचारी संघ के आह्वान पर लातेहार जिले के एआई कर्मचारी पिछले मंगलवार से हड़ताल पर चले गये हैं. चार सूत्री मांगों को लेकर यह हड़ताल किया गया है. एआई कर्मचारियो के हड़ताल में चले जाने के बाद पशुपालन विभाग कार्यालयों का कार्य प्रभावित हो गया है. शनिवार को कर्मचारी हाथ में बैनर लेकर कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. यहां एक सभा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि जब तक एआई बेमियादी हड़ताल में शामिल एआई कर्मचारियों की मांगें सरकार पूरी नहीं करती है तब तक एकजुटता के साथ हड़ताल जारी रहेगी.
सिंह ने कहा कि चार सूत्री मांगों में न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित करने, 2019 से बकाया राशि भुगतान करने, पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत एआई कर्मचारी की नियमावली तैयार कर वरीयता सूची निर्गत करने और पशुपालन विभाग से तृतीय व चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर एआई कर्मचारी को वरीयता योग्यता के आधार पर नियमित करने की मांग शामिल है. इसके अलावा वर्तमान मानदेय राशि व प्रोत्साहन राशि और देय बीमा लाभ को ससमय भुगतान व्यवस्था सरल करने की मांग सरकार से की गयी. मौके पर संघ के राजू कुमार गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, शैलेश कुमार, राजीव कुमार, प्रदीप तिवारी व निरंजन कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – केरल हाईकोर्ट ने कहा, वायनाड में भूस्खलन मानवीय उदासीनता, लालच का उदाहरण… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
The post लातेहार: हड़ताल पर गये पशुपालन विभाग के एआई कर्मचारी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?