Chandil : प्रदूषण से जनता परेशान, कलाकार ने कार्टून के जरिए किया जागरूक
Dilip Kumar Chandil : चांडिल प्रखंड क्षेत्र की जनता फैक्ट्री के विनाशकारी प्रदूषण से त्रस्त है. इसके खिलाफ स्थानीय लोग लंबे समय से संघर्षरत हैं. लेकिन जिम्मेदारों का इस पर तनिक भी ध्यान नहीं है. हवा में जहर घोलते विनाशकारी प्रदूषण से कराह रही जनता की परेशानी को चैनपुर निवासी युवा कलाकर सौरभ प्रामाणिक ने […]

Dilip Kumar
Chandil : चांडिल प्रखंड क्षेत्र की जनता फैक्ट्री के विनाशकारी प्रदूषण से त्रस्त है. इसके खिलाफ स्थानीय लोग लंबे समय से संघर्षरत हैं. लेकिन जिम्मेदारों का इस पर तनिक भी ध्यान नहीं है. हवा में जहर घोलते विनाशकारी प्रदूषण से कराह रही जनता की परेशानी को चैनपुर निवासी युवा कलाकर सौरभ प्रामाणिक ने कार्टून के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया है. इस कार्टून आर्ट में उन्होंने एक पौधे का चित्र बनाया है जो मास्क लगाया हुआ है. यह चित्र यह दर्शाता है कि प्रदूषण न केवल मनुष्य के लिए, बल्कि पेड़-पौधों के लिए भी हानिकारक है.
कलाकार सौरभ ने बताया कि यह कार्टून आर्ट यह संदेश दे रहा है कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. चांडिल में धूल और प्रदूषण की गंभीर समस्या है. इससे न केवल आम जनता के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है. धूल और प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और त्वचा संबंधी समस्याएं हो रही हैं. यह प्रदूषण पेड़-पौधों और जानवरों के लिए भी हानिकारक है. उन्होंने बताया कि वे कार्टून आर्ट के माध्यम से लोगों को इस समस्या के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Chandil : अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
What's Your Reaction?






