Ghatshila : घरेलू हिंसा रोकने के लिए जेंडर रिसोर्स सेंटर की होगी स्थापना : बीडीओ
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को घरेलू हिंसा रोकने के लिए बीडीओ युनिका शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर किस तरह अंकुश लगाया जाए. इसके लिए जेएसएलपीएस संस्था की ओर से जेंडर रिसोर्स सेंटर की स्थापना को लेकर चर्चा की गई. जेंडर रिसोर्स […] The post Ghatshila : घरेलू हिंसा रोकने के लिए जेंडर रिसोर्स सेंटर की होगी स्थापना : बीडीओ appeared first on lagatar.in.
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को घरेलू हिंसा रोकने के लिए बीडीओ युनिका शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर किस तरह अंकुश लगाया जाए. इसके लिए जेएसएलपीएस संस्था की ओर से जेंडर रिसोर्स सेंटर की स्थापना को लेकर चर्चा की गई. जेंडर रिसोर्स सेंटर में पदेन बीडीओ, थाना प्रभारी, पंचायत प्रतिनिधि, सीडीपीओ, डालसा एवं अन्य रिसोर्स पर्सन को शामिल किया जाएगा. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण इलाके में अभी भी महिलाओं पर हिंसा हो रही है. गांव स्तर पर तो कुछ प्रखंड स्तर पर हो रही है. इसे सेंटर के माध्यम से रोकने के लिए ही सेंटर की स्थापना की जाएगी. महिला हिंसा को सेंटर स्तर पर ही रोका जाएगा एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस एवं डालसा के सदस्य कानूनी सलाह देते हुए पीएलवी एवं मुखिया अपने स्तर से रोकने की पहल करेंगे. गांव में प्रचार-प्रसार के माध्यम से महिलाओं को अपने हक और अधिकार के लिए कानूनी सलाह देना एवं जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है. घरेलू हिंसा रोकने के लिए कहां आवेदन करें, इन सब चीजों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, जेएसएलपीएस के वीपीएम मोतीलाल बेसरा, बीपीओ मनोज बिरुवा, डालसा की सदस्य सुप्रिती अधिकारी, मुखिया पार्वती मुर्मू, कल्पना सोरेन, कुलदीप रजक, संयुक्ता नायक, नमिता रानी महतो, पीएलबी जूली हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagora : मनरेगा कर्मी गए सांकेतिक हड़ताल पर
The post Ghatshila : घरेलू हिंसा रोकने के लिए जेंडर रिसोर्स सेंटर की होगी स्थापना : बीडीओ appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?