Ghatshila : संपूर्णता अभियान को लेकर बीडीओ ने पदाधिकारी को दिलाई शपथ
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड सभागार में संपूर्णता अभियान को लेकर मंगलवार को सभी विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि के साथ बैठक की गई. अभियान के संबंध में परिमल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर शशि भूषण प्रसाद एवं रिया कुमारी ने विस्तृत जानकारी दी. शशि भूषण ने विभिन्न विभागों से आए पदाधिकारियों से कहा कि […] The post Ghatshila : संपूर्णता अभियान को लेकर बीडीओ ने पदाधिकारी को दिलाई शपथ appeared first on lagatar.in.
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड सभागार में संपूर्णता अभियान को लेकर मंगलवार को सभी विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि के साथ बैठक की गई. अभियान के संबंध में परिमल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर शशि भूषण प्रसाद एवं रिया कुमारी ने विस्तृत जानकारी दी. शशि भूषण ने विभिन्न विभागों से आए पदाधिकारियों से कहा कि इस अभियान के तहत 6 सूचकांक को लेकर काम किया जाएगा. इसमें सर्वप्रथम स्वस्थ गर्भवती महिलाओं को 90 दिनों के अंदर जांच कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इससे कई तरह की सुविधा गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से दी जा रही है. गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र से संपूरक पोषाहार दिया जाना है. किसानों के खेत की मिट्टी की जांच कर सॉयल हेल्थ कार्ड बनाकर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हार्मनी का दो दिवसीय राखी मेला 2 अगस्त से
कई बिन्दुओं पर विस्तार से दी गई जानकारी
इसके अलावा सरकारी विद्यालय में शत-प्रतिशत किताब की प्राप्ति एवं सभी स्कूलों में बिजली, पानी एवं छात्रवृत्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी विस्तृत जानकारी दी गई. बैठक के अंत बीडीओ युनिका शर्मा ने संपूर्णता अभियान की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की बैठक में संपूर्णता अभियान को लेकर चर्चा करें ताकि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में दी जाने वाली योजनाओं के संबंध में चर्चा करें. इससे लोगों को योजना के संबंध में जानकारी मिलेगी. घाटशिला प्रखंड को भी आकांक्षी प्रखंड का दर्जा मिले इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है. इस अनुमंडल में मुसाबनी प्रखंड ही आकांक्षी प्रखंड के रूप में चिन्हित है. बैठक में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आरएन सोरेन, बीपीएम मयंक कुमार, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, बीसीओ सत्येंद्र कुमार के अलावा मुखिया, पंचायत सचिव एवं अन्य विभाग के लोग उपस्थित थे.
The post Ghatshila : संपूर्णता अभियान को लेकर बीडीओ ने पदाधिकारी को दिलाई शपथ appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?