Ghatshila : खेरवाल दिशोंम जाहेर चेंगजोड़ा में किया गया पौधरोपण
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : खेरवाल दिशोंम जाहेर चेंगजोड़ा में कमेटी के सदस्यो ने शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर घाटशिला कॉलेज के प्रो. इंदल पासवान ने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को खास मौके पर पौधरोपण करना चाहिए. इससे समाज मे सकारात्मक संदेश जायेगा. पौधरोपण कर उसका संरक्षण करना जरूरी है. […]


Ghatshila (Rajesh Chowbey) : खेरवाल दिशोंम जाहेर चेंगजोड़ा में कमेटी के सदस्यो ने शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर घाटशिला कॉलेज के प्रो. इंदल पासवान ने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को खास मौके पर पौधरोपण करना चाहिए. इससे समाज मे सकारात्मक संदेश जायेगा. पौधरोपण कर उसका संरक्षण करना जरूरी है. प्रकृति में एक एक पेड़ अनमोल है. प्रो इंदल पासवान ने कहा कि वह खास मौका दामपाड़ा क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने का जन्मदिन है. मौके पर पौधरोपण कर जिप सदस्य ने अपना जन्मदिन मनाया. प्रो. इंदल पासवान ने श्रीमती मुर्मू को पौधा भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर दुलाल मुर्मू, सुदाम मुर्मू, मंगल मुर्मू, गुरुवारी सोरेन, ममता मुर्मू, सुमित्रा मुर्मू, मिरु मुर्मू, सुमी हांसदा, बीजोमनी मुर्मू, पियो मुर्मू, सुमित्रा सोरेन समेत अनेक सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : रोजो पर्व पर बच्चों के लिये खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
What's Your Reaction?






