Ghatshila : घाटशिला कॉलेज में एनसीसी का तीन दिवसीय कारगिल विजय दिवस शुरू

स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है भारतीय जवानों की शौर्य की मिसाल : चौधरी “कारगिल युद्ध के कारण और परिणाम” पर संगोष्ठी आयोजित Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज में एनसीसी इकाई द्वारा तीन दिवसीय कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती की शुरुआत बुधवार को हुई. इसके लिए इतिहास विभाग में “कारगिल युद्ध के कारण और […] The post Ghatshila : घाटशिला कॉलेज में एनसीसी का तीन दिवसीय कारगिल विजय दिवस शुरू appeared first on lagatar.in.

Jul 24, 2024 - 17:30
 0  2
Ghatshila : घाटशिला कॉलेज में एनसीसी का तीन दिवसीय कारगिल विजय दिवस शुरू
  • स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है भारतीय जवानों की शौर्य की मिसाल : चौधरी
  • “कारगिल युद्ध के कारण और परिणाम” पर संगोष्ठी आयोजित

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज में एनसीसी इकाई द्वारा तीन दिवसीय कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती की शुरुआत बुधवार को हुई. इसके लिए इतिहास विभाग में “कारगिल युद्ध के कारण और परिणाम” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वायु सेना के शौर्य चक्र से सम्मानित मोहम्मद जावेद, मानद कैप्टन धानो टुडू एवं पूर्व हवलदार सुरेश बास्के शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने की.

इसे भी पढ़ें : Patamada : पटमदा विद्युत सब स्टेशन पर केंदडीह के ग्रामीणों ने दिया धरना

कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राएं.

इस मौके पर मुख्य अतिथि शौर्य चक्र मोहम्मद जावेद ने कहा कि वे खुद इस युद्ध में भारतीय वायुसेना की ओर से तैनात थे. कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना द्वारा 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में हासिल की गई जीत की याद में मनाया जाता है. यह युद्ध भारत और पाकिस्तान की आर्मी के बीच 1999 में हुआ था. राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. इंदल पासवान ने संगोष्ठी में विषय प्रवेश करवाते हुए कहा कि कारगिल की लड़ाई को ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है. यह युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में मई से जुलाई के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में हुई थी. इस लड़ाई की जीत के उपलक्ष्य में पूरे देश में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है.

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : बीआरसी परिसर में आयोजित हुआ चेतना जागरण कार्यक्रम

प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान के साथ हुई इस लड़ाई में हमारे भारतीय जवानों ने ऐसी शौर्य की मिसाल पेश की जो इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई. इस युद्ध में 527 वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. वहीं पाकिस्तान के कईं हजार सैनिक मारे गए थे. इस युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा, योगेंद्र सिंह यादव, मनोज पांडे को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. मौके पर डॉ कुमार विशाल, महेश्वर प्रमाणिक, डॉ पी के गुप्ता, डा. संदीप चंद्रा, प्रोफेसर विकास मुंडा, मानिक मार्डी, शंकर महाली सहित काफी संख्या में एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थी उपस्थित रहे.

The post Ghatshila : घाटशिला कॉलेज में एनसीसी का तीन दिवसीय कारगिल विजय दिवस शुरू appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow