Patamada : पटमदा विद्युत सब स्टेशन पर केंदडीह के ग्रामीणों ने दिया धरना

Patamada (Nanda Rajak) : पटमदा प्रखंड के केंदडीह टोला के ग्रामीणों ने बुधवार को विद्युत सब स्टेशन पर प्रदर्शन व धरना दिया. विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन क्षेत्र में बिजली से जुड़ी घटनाएं होती रहती हैं. 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर कई ग्रामीण जख्मी हो चुके हैं. इसी तरह बिजली का […] The post Patamada : पटमदा विद्युत सब स्टेशन पर केंदडीह के ग्रामीणों ने दिया धरना appeared first on lagatar.in.

Jul 24, 2024 - 17:30
 0  4
Patamada : पटमदा विद्युत सब स्टेशन पर केंदडीह के ग्रामीणों ने दिया धरना

Patamada (Nanda Rajak) : पटमदा प्रखंड के केंदडीह टोला के ग्रामीणों ने बुधवार को विद्युत सब स्टेशन पर प्रदर्शन व धरना दिया. विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन क्षेत्र में बिजली से जुड़ी घटनाएं होती रहती हैं. 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर कई ग्रामीण जख्मी हो चुके हैं. इसी तरह बिजली का तार की ऊंचाई कम होने के कारण वर्ष 2022 में धान ले जा रहे एक ट्रैक्टर में आग लग गई. जिसके कारण धान (पुआल) के साथ-साथ पूरा ट्रैक्टर जल गया. ग्रामीणों की मांग का पूर्व विधायक सह आजसू नेता रामचंद्र सहिस ने भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. दूसरी ओर धरनास्थल पर विभाग के जेई ने आकर ग्रामीणों की मांगों को सुना तथा 25 जुलाई से सर्वे का कार्य प्रारंभ करने की बात कही. कहा कि जल्द कमियों को दूर कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Adityapur  : थर्ड जेंडर, दिव्यांग, सेक्स वर्कर का भी मतदाता सूची में जुड़ेगा नाम : एसडीओ

रैली निकाल पहुंचे ग्रामीण

बिजली विभाग की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को केंदडीह से पटमदा तक रैली निकाली. रैली का नेतृत्व नारायण महतो ने किया. इस दौरान लोग हाथों में बिजली विभाग की नाकामियां लिखी लख्तियां लिए हुए थे. साथ ही जिन-जिन लोगों के साथ बिजली के तार की चपेट में आकर दुर्घटनाएं हुई है, उनकी तस्वीर लगा पोस्टर विभाग के मुख्य गेट पर टांग दिया तथा धरना पर बैठ गए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील महतो, नरेश महतो, हिमांशु महतो, सुबोध महतो, अजीत महतो समेत काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : बीआरसी परिसर में आयोजित हुआ चेतना जागरण कार्यक्रम

The post Patamada : पटमदा विद्युत सब स्टेशन पर केंदडीह के ग्रामीणों ने दिया धरना appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow