Goilkera : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने की बैठक

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने पर की चर्चा Goilkera (Nitish Thakur) :  मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं धरना-प्रदर्शन करेंगी. इसे लेकर रविवार को गोइलकेरा हाट बाजार परिसर में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की बैठक हुई. इसमें सोमवार को रांची में होने वाले घरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई. […] The post Goilkera : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने की बैठक appeared first on lagatar.in.

Sep 22, 2024 - 17:30
 0  1
Goilkera : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने की बैठक
  • धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने पर की चर्चा

Goilkera (Nitish Thakur) :  मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं धरना-प्रदर्शन करेंगी. इसे लेकर रविवार को गोइलकेरा हाट बाजार परिसर में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की बैठक हुई. इसमें सोमवार को रांची में होने वाले घरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की प्रखंड अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि रांची में होने वाले धरना-प्रदर्शन में गोइलकेरा से आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं जाएंगी.

इसे भी पढ़ें :  Ghatshila : समाजसेवियों ने जरूरतमंद के बीच किया वस्त्र का वितरण

हमारी मांगें वर्षों पुरानी है, लेकिन सरकार द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बताया कि मांगों में सेविका-सहायिका का मानदेय बढ़ोतरी करने, पेंशन नियमावली में सुधार करने, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 65 वर्ष करने, ईपीएफ योजना में शामिल करने, महिला पर्यवेक्षिका पद पर प्रोन्नत करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं. बैठक में माया मेलगांडी, बिरांग चाकी, जसमनी हांसदा, चंद्रावती गंजु, मंजू मारला, रेशमी बोदरा, बालेमा मेलगांडी, सुगंती बरजो समेत अन्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका मौजूद थीं.

इसे भी पढ़ें :  Kiriburu : टाटा स्टील से जमीन वापस दिलाएं – ग्रामीण

 

The post Goilkera : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने की बैठक appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow