Gudabanda : गुड़ाबांदा प्रखंड में 75 बच्चों को मिली साइकिल
Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : कल्याण विभाग द्वारा संचालित उन्नति का पहिया योजना अंतर्गत गुड़ाबांदा प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन द्वारा सरकारी विद्यालयों के 8वीं क्लास बच्चों के बीच 75 साइकिल वितरित की गई. विधायकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती इलाकों […]
Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : कल्याण विभाग द्वारा संचालित उन्नति का पहिया योजना अंतर्गत गुड़ाबांदा प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन द्वारा सरकारी विद्यालयों के 8वीं क्लास बच्चों के बीच 75 साइकिल वितरित की गई. विधायकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती इलाकों के छात्र-छात्राओं के स्कूल पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. इसे लेकर कल्याण विभाग द्वारा योजना चलाकर 8वीं क्लास के बच्चों को साइकिल दी जा रही है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा, प्रभारी अंचल अधिकारी अमन कुमार, जिला पार्षद शिवनाथ मांडी, प्रखंड प्रमुख सुभजीत कुमार मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष सुराई टुडू, असित मिश्रा, पंसस पुष्पा महतो, पसंस लक्ष्मी मुंडा, मुखिया कानाईलाल माहली आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : लक्ष्मी बरहा ने रक्तदान कर भीमा कुजूर की मदद की
What's Your Reaction?