Indian Economy :  भारत का फॉरेक्स रिजर्व पहली बार 700 अरब डॉलर के पार…

New Delhi : भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए एक अच्छी खबर आयी है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. खबरों के अनुसार 27 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में  भारत का फॉरेक्स रिजर्व 700 अरब डॉलर के पार चला गया. यह पहली बार हुआ है. इसमें 12.58 अरब […] The post Indian Economy :  भारत का फॉरेक्स रिजर्व पहली बार 700 अरब डॉलर के पार… appeared first on lagatar.in.

Oct 5, 2024 - 17:30
 0  2
Indian Economy :  भारत का फॉरेक्स रिजर्व पहली बार 700 अरब डॉलर के पार…

New Delhi : भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए एक अच्छी खबर आयी है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. खबरों के अनुसार 27 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में  भारत का फॉरेक्स रिजर्व 700 अरब डॉलर के पार चला गया. यह पहली बार हुआ है. इसमें 12.58 अरब डॉलर का  उछाल आया है. यह आंकड़ा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया है.

विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शेयर किये गये आंकड़ों पर नजर डालें, तो भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 12.588 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद यह बढ़कर 704.885 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. यह आंकड़ा भारत फॉरेक्स रिजर्व का ऑल टाइ हाई लेवल है.

भारत के गोल्ड रिजर्व में भी जोरदार बढ़ोतरी हुई है.

केंद्रीय बैंक के अनुसार 27 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCAs) में भी जबर्दस्त उछाल आया. इसमें 10.46 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई. यह बढ़कर 616.15 अरब डॉलर हो गयी.   जान लें कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में फॉरेन करेंसी असेट का महत्वपूर्ण योगदान होता है.इनमें यूरो (EURO), पौंड (Pound) और येन (Yen) जैसे नॉन-अमेरिकी करेंसी में बदलाव को भी शामिल किया जाता है.  भारत के गोल्ड रिजर्व की बात करें तो इसमें भी जोरदार बढ़ोतरी हुई है.

Gold Reserves की वैल्यू 65.79 अरब डॉलर हो गयी

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह भारत के Gold Reserves में 2.18 अरब डॉलर का उछाल आया. इसका  वैल्यू 65.79 अरब डॉलर की हो गयाी है. सरकार या सरकारी बैंक में जमा सोना गोल्ड रिजर्व’ होता है. इसे इंडियन करेंसी के सपोर्ट करने के लिए जमा किया जाता है. गोल्ड रिजर्व ग्रोथ कर रहे देशों के लिए महंगाई (Inflation) के खिलाफ सुरक्षा का भरोसा दिलाता है और इकोनॉमी को सपोर्ट करता है.

 

The post Indian Economy :  भारत का फॉरेक्स रिजर्व पहली बार 700 अरब डॉलर के पार… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow