Jadugoda : ग्रामीणों ने चंदा कर अपने खर्चे से खुद बनाई सड़क

Jadugoda : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरी इंचड़ा पंचायत के ईटाभट्टा मुहल्ले से यूसील पथ तक की सड़क की हालत बारिश के कारण खराब हो गई थी. सड़क पर कीचड़ हो जाने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. इस सड़क की मरम्मत के लिये ग्रामीण जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाते-लगाते […] The post Jadugoda : ग्रामीणों ने चंदा कर अपने खर्चे से खुद बनाई सड़क appeared first on lagatar.in.

Sep 1, 2024 - 17:30
 0  1
Jadugoda : ग्रामीणों ने चंदा कर अपने खर्चे से खुद बनाई सड़क

Jadugoda : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरी इंचड़ा पंचायत के ईटाभट्टा मुहल्ले से यूसील पथ तक की सड़क की हालत बारिश के कारण खराब हो गई थी. सड़क पर कीचड़ हो जाने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. इस सड़क की मरम्मत के लिये ग्रामीण जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाते-लगाते थक गए मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में थककर ग्रामीणों ने इस सड़क को आपस में चंदा कर चलने लायक बनाया.

इसे भी पढ़ें : Kiriburu : विधायक सुखराम ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

ईटाभट्टा के 31 परिवारों ने आपस में पांच-पांच सौ रुपये चंदा किया व खुद श्रमदान कर अपने हल्ले से यूसील पथ तक स्टोनडस्ट बिछाकर सड़क को दुरुस्त किया. इसे लेकर क्षेत्र के मुखिया से कई बार गुहार लगाई, लेकिन नतीजा विफल निकला. अंत में ग्रामीणों ने 17 हजार रुपये आपस में चंदा कर खुद सड़क बनाने का बीड़ा उठाया और सड़क को आवागमन के लायक बनाया. यह पथ यूसीआइएल के पथ से होते हुए 2 मार्गों में बंट जाता है जो दो मोहल्ले को जोड़ता है. सड़क निर्माण रूपेश भगत, संजय महतो, बी महाली, महेश साव, अजय साव, बबलू सामंतो, संजय, राम दास, रति, करीम खान, एसएन डे और बाकी ग्रामीणों के सहयोग से संभव हो पाया.

The post Jadugoda : ग्रामीणों ने चंदा कर अपने खर्चे से खुद बनाई सड़क appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow