Jadugoda : बागजाता माइंस चालू कराने के लिए हुई बैठक

एसडीओ को माइंस चालू कराने के लिये दिया जाएगा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी Jadugoda (Vidya Sharma) : बीते 15 जुलाई से बंद पड़ी बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट का गतिरोध समाप्त करने को लेकर बागजाता माइंस समन्वय संघर्ष समिति आगे आई है. इधर आज रविवार को ठेका मजदूर नेता चंद्राई हासदा की अध्यक्षता में बाकड़ा पुलिया के समक्ष […] The post Jadugoda : बागजाता माइंस चालू कराने के लिए हुई बैठक appeared first on lagatar.in.

Jul 21, 2024 - 17:30
 0  3
Jadugoda : बागजाता माइंस चालू कराने के लिए हुई बैठक
  • एसडीओ को माइंस चालू कराने के लिये दिया जाएगा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

Jadugoda (Vidya Sharma) : बीते 15 जुलाई से बंद पड़ी बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट का गतिरोध समाप्त करने को लेकर बागजाता माइंस समन्वय संघर्ष समिति आगे आई है. इधर आज रविवार को ठेका मजदूर नेता चंद्राई हासदा की अध्यक्षता में बाकड़ा पुलिया के समक्ष बैठक हुई. बैठक में सोमवार को माइंस चालू कराने के लिए बागजाता माइंस समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिलाला को ज्ञापन सौपने का फैसला किया गया. पत्र की प्रतिलिपि यूसिल समेत सभी संबंधित विभागों को भेजी जाएगी. पत्र में जिला प्रशासन व यूसिल प्रबंधन से माइंस चालू करने की मांग रखी जायेगी. साथ ही कंपनी प्रबंधन से विस्थापित बरियार मार्डी के जमीन के बदले नियोजन का हक पर भी विचार करने के लिये कहा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa : जल सहियाओं ने मंत्री दीपक के आवास के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

अगली बैठक 23 जुलाई को बाकड़ा में

अगली बैठक मंगलवार 23 जुलाई की सुबह साढ़े सात बजे बाकड़ा पुलिया के समक्ष बुलाई गई है. इस बैठक में बागजाता माइंस समन्वय संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिद्धू हांसदा, उपाध्यक्ष राम मार्डी , चंद्राई हांसदा, कृष्णा पातर, रंजीत मार्डी, कुमार टुडू, कारू मुर्मु, महावीर भक्त,अजय टुडू, श्याम हेंब्रम, लाल मोहन पातर , धर्मेंद्र कैवर्ती, माधव चंद्र बास्के, मोती लाल टुडू, अरुण कुमार दास, उपेंद्र पातर, सुराई मार्डी , खोका कैवर्तो, रिजेन कैवर्तों, सोना राम मार्डी समेत भारी संख्या में ठेका मजदूरों ने हिस्सा लिया।

The post Jadugoda : बागजाता माइंस चालू कराने के लिए हुई बैठक appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow