Jadugora: बाबू लाल सोरेन ने मांगलिक कार्य के लिए जादूगोड़ा में बांटी राशन सामग्री
Jadugora: घाटशिला से पूर्व भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन ने हार के बाद भी सेवा ही लक्ष्य है के अपने सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए आज बृहस्पतिवार को जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल चौक स्थित अपने कार्यालय में मांगलिक कार्य के लिए तीन जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन समेत अन्य सामग्री का वितरण किया. यह थे उपस्थित […]
Jadugora: घाटशिला से पूर्व भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन ने हार के बाद भी सेवा ही लक्ष्य है के अपने सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए आज बृहस्पतिवार को जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल चौक स्थित अपने कार्यालय में मांगलिक कार्य के लिए तीन जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन समेत अन्य सामग्री का वितरण किया.
यह थे उपस्थित
लाभुक रुपाई महाली (काड़ा शोल, मुसाबनी), पार्वती नामाता (चुनूडीह, घाटशिला) व दिनेश सामंत (सारूदा, मुसाबनी) ने राशन सामग्री पाकर भाजपा नेता बाबू लाल सोरेन के इस पहल की सराहना की व उनके प्रति आभार जताया है. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से रसराज भक्त, मनोज भक्त, वर्षा टुडू, योगेश पुयू, रघु टुडू, मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : यह अपनों की सरकार हैः कल्पना सोरेन
What's Your Reaction?