Jamshedpur : एडवोकेट प्रवीण दुबे की मौत की गहन जांच की मांग
मौत स्वाभाविक नहीं, हत्या की आशंका : बार एसोसिएशन एसएसपी से मिला जमशेदपुर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के युवा अधिवक्ता प्रवीण कुमार दुबे की राजस्थान जयपुर के चित्रकूट थाना क्षेत्र के एक होटल में हादसे में हुई मौत प्रकरण की गहन जांच की मांग पर जमशेदपुर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल वरीय […] The post Jamshedpur : एडवोकेट प्रवीण दुबे की मौत की गहन जांच की मांग appeared first on lagatar.in.
मौत स्वाभाविक नहीं, हत्या की आशंका : बार एसोसिएशन
एसएसपी से मिला जमशेदपुर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के युवा अधिवक्ता प्रवीण कुमार दुबे की राजस्थान जयपुर के चित्रकूट थाना क्षेत्र के एक होटल में हादसे में हुई मौत प्रकरण की गहन जांच की मांग पर जमशेदपुर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से मिला. उनसे मिलकर वकीलों की चिंता से अवगत कराया तथा गहन अनुसंधान पर बल दिया. एसपी से आग्रह किया गया कि वह जयपुर के पुलिस कमिश्नर से व्यक्तिगत रूप से संपर्क बनाकर इस मामले की गहन जांच का अनुरोध करें. बार एसोसिएशन द्वारा दिए गए पत्र में साफ कहा गया है कि प्रवीण दुबे शारीरिक रूप से स्वस्थ थे. उनकी अचानक मौत से यह संदेह होना स्वाभाविक है कि यह स्वाभाविक मौत नहीं बल्कि हत्या किए जाने की आशंका है. परिजन भी इसी तरह का अंदेशा जता रहे हैं. ऐसे में गहन जांच की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : बालू लदे हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, बेटे की मौत, बेटी व पिता गंभीर
अधिवक्ताओं ने कोर्ट के काम-काज से स्वयं को रखा दूर
एसएसपी ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल बार के अध्यक्ष अधिवक्ता रथिन्द्र नाथ दास, महासचिव कुमार राजेश रंजन, उपाध्यक्ष बलाई पांडा, अधिवक्ता अर्जुन सिंह, मृतक प्रवीण दुबे के सीनियर अधिवक्ता अजय कुमार सिंह राठौड़, अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, संयुक्त सचिव विनीता सिंह, विनीता मिश्रा को आश्वस्त किया कि वह राजस्थान के पुलिस कमिश्नर से संपर्क बनाकर मामले की गहन जांच का अनुरोध करेंगे. अधिवक्ता अजय कुमार सिंह राठौड़ ने बताया कि उनकी जूनियर अधिवक्ता सुजाता कुमारी एवं परिजन जयपुर पहुंच गए हैं और चित्रकूट थाना के संपर्क में है. अध्यक्ष आरएन दास के अनुसार इसकी प्रति पुलिस महानिदेशक, झारखंड, चेयरमैन झारखंड बार काउंसिल एवं चेयरमैन राजस्थान बार काउंसिल को भी भेजी गई है. वहीं अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि यदि अनुसंधान सही नहीं रहा तो सीबीआई जांच से कम पर वकील समुदाय स्वीकार नहीं करेगा. इससे पहले अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को स्वयं को कोर्ट के कामकाज से अलग रखा.
The post Jamshedpur : एडवोकेट प्रवीण दुबे की मौत की गहन जांच की मांग appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?