Jamshedpur : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना त्रुटि निराकरण कैंप 10 दिसंबर से

Jamshedpur  (Sunil Pandey) : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित त्रुटियों के निराकरण के लिए जमशेदपुर में 10 दिसंबर से अगले आदेश तक कैंप लगाया जा सहा है. इस योजना अंतर्गत आनलाइन प्रविष्टि की प्रक्रिया पहले की तरह ही प्रज्ञा केंद्रों तथा संबंधित अंचल कार्यालय में की जाएगी. इन पांच स्‍थानों पर लगेगा शिविर […]

Dec 9, 2024 - 17:30
 0  1
Jamshedpur : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना त्रुटि निराकरण कैंप 10 दिसंबर से

Jamshedpur  (Sunil Pandey) : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित त्रुटियों के निराकरण के लिए जमशेदपुर में 10 दिसंबर से अगले आदेश तक कैंप लगाया जा सहा है. इस योजना अंतर्गत आनलाइन प्रविष्टि की प्रक्रिया पहले की तरह ही प्रज्ञा केंद्रों तथा संबंधित अंचल कार्यालय में की जाएगी.

इन पांच स्‍थानों पर लगेगा शिविर

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार यह कैंप 10.00 बजे पूर्वाह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक अंचल कार्यालय ( मानगो), मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय, अंचल कार्यालय (जमशेदपुर), तरूण संघ ( शास्त्रीनगर, कदमा, रोड न.-4) तथा जोजोबेडा छठ घाट मैदान के पास स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा. प्रशासन ने आमजन से जांच तथा त्रुटि निराकरण के लिए शिविर में निर्धारित समय अवधि में आने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में बढ़ेगी ठंड, लुढ़केगा पांच डिग्री पारा, ये जिले होंगे घने कोहरे की चपेट में

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow