Jamshedpur : टाटा मोटर्स ने लांच की विद्यादान व उत्कर्ष योजना
कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा में मिलेगी मदद Jamshedpur (Sunil Pandey) : टाटा मोटर्स ने मंगलवार कर्मचारियों के बच्चों के हित में दो योजनाएं लांच की. विद्यादान व उत्कर्ष नामक योजना कर्मचारियों के बच्चों के उच्च शिक्षा व महिला शिक्षा को बढ़ावा देगी. विद्यादान के तहत कर्मचारी पुत्रों को उच्च शिक्षा के लिए स्टेट बैंक […]
- कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा में मिलेगी मदद
Jamshedpur (Sunil Pandey) : टाटा मोटर्स ने मंगलवार कर्मचारियों के बच्चों के हित में दो योजनाएं लांच की. विद्यादान व उत्कर्ष नामक योजना कर्मचारियों के बच्चों के उच्च शिक्षा व महिला शिक्षा को बढ़ावा देगी. विद्यादान के तहत कर्मचारी पुत्रों को उच्च शिक्षा के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से न्यूनतम ब्याज पर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें 50 प्रतिशत ब्याज कंपनी बहन करेगी. इसी तरह उत्कर्ष योजना के तहत महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों की वैसी बच्चियों को जिन्होंने मैट्रिक व इंटर में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्णता हासिल की है. उनके खाते में कंपनी 25 हजार रुपये भेजेगी. टाटा मोटर्स यूनियन की ओर से प्रबंधन से लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. मंगलवार को जनरल ऑफिस में यूनियन की पदाधिकारियों एवं कंपनी के उच्च प्रबंधन के बीच एक बैठक हुई. जिसमें उपरोक्त निर्णय लिया गया. बैठक के बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आर के सिंह ने यूनियन के तरफ से लंबे समय से बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था एवं बच्चियों को शिक्षा के प्रोत्साहित करने के लिए योजना की मांग लगातार करते आ रही थी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : विभिन्न समस्याओं को लेकर “आस” प्रखंड कार्यालय के समक्ष करेगा प्रदर्शन
शिक्षा ऋण के ब्याज में 50 प्रतिशत सब्सिडी कंपनी देगी
विद्यादान योजना के तहत एसबीआई से 7.5 लाख तक का शिक्षा ऋण आसान शर्तों पर उपलब्ध कराया जाएगा. कहा कि बैंक आम लोगों से 11% ब्याज लेता है. लेकिन टाटा मोटर्स के कर्मचारियों से 1 प्रतिशत कम लेगा. वहीं टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से कर्मचारी पुत्रों को शिक्षा ऋण के ब्याज में 50% सब्सिडी कंपनी देगी. वहीं बच्चियों को इस योजना के तहत 70% सब्सिडी मिलेगी. शिक्षा ऋण की अवधि अधिकतम 15 वर्षों की होगी. साथ ही साथ कर्मचारी पुत्रों एवं पुत्री की संख्या जितनी होगी उन सभी को यह लाभ सुनिश्चित किया जाएगा. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि प्रबंधन ने आज शिक्षा जगत में अभूतपूर्व कार्य किया है. इससे मजदूरों के बच्चों के शिक्षा और उनके जीवन को उन्नत बनाने में यह मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने टाटा मोटर्स के एमडी गिरीश बाग, वीपी विशाल बादशाह, सीएचआरओ सीताराम कंडी, सीवीबीयू एचआर हेड विश्वरूप मुखर्जी, प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, एचआर हेड मोहन घंट, ईआर हेड सौमिक राय धन्यवाद दिया.
What's Your Reaction?