Jamshedpur: मानगो में एटीएम कार्ड फंसाकर 30 हजार रुपये की ठगी
Jamshedpur (Rohit Kumar) : शहर में एक बार फिर एटीएम मशीन से ठगी का सिलसिला शुरू हो चुका है. हालांकि अब ठगों ने ठगी का तरीका बदल दिया है. ठग अब एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड को फंसाकर ठगी कर रहे हैं. बुधवार रात साकची में एक महिला से इस तरह की ठगी कर खाते से […] The post Jamshedpur: मानगो में एटीएम कार्ड फंसाकर 30 हजार रुपये की ठगी appeared first on lagatar.in.
Jamshedpur (Rohit Kumar) : शहर में एक बार फिर एटीएम मशीन से ठगी का सिलसिला शुरू हो चुका है. हालांकि अब ठगों ने ठगी का तरीका बदल दिया है. ठग अब एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड को फंसाकर ठगी कर रहे हैं. बुधवार रात साकची में एक महिला से इस तरह की ठगी कर खाते से 34 हजार रुपये की निकासी कर ली गई थी. ताजा मामला मानगो का है जहां गुरुवार को मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी अजीत कुमार ठगी का शिकार हो गए. अजीत अपने एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड लेकर डिमना रोड स्थित पीएनबी के एटीएम से रुपये निकालने गए थे. इस दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. मशीन के पास ही एक बैनर लगा हुआ था जिसमें एटीएम कार्ड फंसने पर सहायता के लिए फोन करने को कहा गया. उक्त फोन नंबर पर फोन करने पर संबंधित व्यक्ति ने कुछ जानकारी ली जिसके बाद खाते से तीन बार में 10-10 हजार कर कुल 30 हजार रुपये कटने का मैसेज आया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार शिक्षिका घायल, एमजीएम रेफर
सब्जी बेच रही महिला ने फोन करने को कहा
अजीत ने बताया कि एटीएम कार्ड फंसने के बाद सड़क पार सब्जी बेच रही एक महिला आई और बैनर की ओर इशारा करते हुए कहा कि उक्त नंबर पर फोन कर मदद ले लिजिए. दिए गए नंबर पर फोन करने के बाद सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि एटीएम कार्ड निकालकर दूसरे एटीएम में चले जाए. फोन पर बात करने वाला व्यक्ति उनका हुलिया भी बता रहा था. संभवत: उसका कोई सदस्य रेकी कर रहा हो. दूसरे एटीएम मशीन में जाने के दौरान पैसे कटने का मैसेज आया. अजीत ने बताया कि ठग द्वारा बिष्टुपुर के एक ज्वेलरी दुकान से खरीदारी की गई है. इस संबंध में साइबर थाना में लिखित शिकायत की गई है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एनआईटी जमशेदपुर में सेवानिवृत कर्मियों के आंतरिक अंकेक्षक पद पर बहाली पर उठे सवाल
The post Jamshedpur: मानगो में एटीएम कार्ड फंसाकर 30 हजार रुपये की ठगी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?