Jamshedpur : शौर्य, साहस, त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति थे उधम सिंह – गुरमीत सिंह तोते
नमन परिवार ने उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था “नमन शहीदों के सपनों को” के तत्वावधान में बुधवार को सरदार उधम सिंह के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते, विशिष्ट अतिथि टाटा मोटर्स […] The post Jamshedpur : शौर्य, साहस, त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति थे उधम सिंह – गुरमीत सिंह तोते appeared first on lagatar.in.
- नमन परिवार ने उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि
Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था “नमन शहीदों के सपनों को” के तत्वावधान में बुधवार को सरदार उधम सिंह के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते, विशिष्ट अतिथि टाटा मोटर्स यूनियन महामंत्री आरके सिंह मौजूद रहे. मौके पर गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि आजादी की लड़ाई का इतिहास क्रांतिकारियों के विविध साहसिक कारनामों से भरा पड़ा है. उन्हें अपने शौर्य, साहस, त्याग एवं बलिदान के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा. उनके शौर्य एवं बलिदान की मार्मिक व साहसिक गाथा आज भी भारतीयों को प्रेरणा देती है और देती रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : परिमल संस्था ने सुरों के बादशाह मोहम्मद रफी को दिया स्वरांजलि श्रद्धांजलि
आरके सिंह ने कहा नमन है ऐसे वीरों को जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया. देश के लिए ऐसे बलिदानियों को याद कर युवाओं को जागृत करने के लिए नमन परिवार की विचारधारा को उन्होंने नमन किया. जो आज की युवा पीढ़ी को भी उनकी शहादत को याद दिला देशभक्ति की भावना से जोड़ने का काम कर रहा है. वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राजेश पांडे, वरीय समाजसेवी राम केवल मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता रितिका श्रीवास्तव एवं अन्य ने अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पप्पू राव ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गितिलता स्कूल के शिक्षक श्यामल मंडल को दी गई विदाई
इस अवसर पर सुखविंदर सिंह निक्कू, वरुण कुमार, महेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, प्रवीण पांडे, सुखविंदर सिंह, जसवंत सिंह भोमा, हरि साडिंल, किरण सिंह, लख्खी कौर, आभा वर्मा, अनीता सिंह, डी मनी, सीता सिंह, सुलोचना देवी, रिंकू दुबे, ममता सिंह, सिमी कश्यप, सावित्री देवी, महालक्ष्मी देवी, ममता पुष्टि, ममता साहा, सीमा गोस्वामी, रेनू सिंह, रेणु प्रसाद, राधिका देवी, अनुराधा, कमलजीत कौर एवं अन्य ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
The post Jamshedpur : शौर्य, साहस, त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति थे उधम सिंह – गुरमीत सिंह तोते appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?