Jamshedpur : कदमा में घर में घुसकर चोरी करने वाला धराया सहित शहर की चार अन्य खबरें पढ़ें एक क्लीक में

Jamshedpur (Rohit Kumar) : कदमा थाना अंतर्गत तानसा रोड स्थित टीआर टाईप 61/62 क्वॉर्टर में चोरी करने वाले सूरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूरज कदमा थाना क्षेत्र के ब्लॉक नंबर 4 का रहने वाला है.सूरज के पास से पुलिस ने चोरी किया गया गला का चेन, कान की दो बाली और नकद […]

Jun 15, 2024 - 05:30
 0  3
Jamshedpur : कदमा में घर में घुसकर चोरी करने वाला धराया सहित शहर की चार अन्य खबरें पढ़ें एक क्लीक में

Jamshedpur (Rohit Kumar) : कदमा थाना अंतर्गत तानसा रोड स्थित टीआर टाईप 61/62 क्वॉर्टर में चोरी करने वाले सूरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूरज कदमा थाना क्षेत्र के ब्लॉक नंबर 4 का रहने वाला है.सूरज के पास से पुलिस ने चोरी किया गया गला का चेन, कान की दो बाली और नकद बरामद किया है. इस संबंध में रीमा टुडू के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. सूरज के साथ उसका एक साथी भी मौजूद था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कन्वाई यूनियन ने कारखाना निरीक्षक पर लगाया जांच लटकाने का आरोप

कदमा में तोड़फोड़, प्राथमिकी दर्ज

कदमा थाना अंतर्गत मल्टीपर्पस कॉन्वेशन सेंटर में तोड़फोड़ के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जेयूआईडीसीओ के सहायक परियोजना प्रबंधक मो. साहिद के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. शिकायत के अनुसार घटना 12 जून की है. अज्ञात लोगों द्वारा सेंटर में तोड़फोड़ की गई है. इधर, पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज की मदद से आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिले के कस्तूरबा विद्यालयों में पांच दिनों में पूरी होगी नामांकन प्रक्रिया

बर्मामाइंस में मारपीट, थाना में शिकायत

बर्मामाइंस थाना अंतर्गत मोना रोड में विभा देवी के घर में घुसकर मारपीट की गई थी. इस संबंध में विभा देवी के बयान पर राजा ठाकुर, पारस, लंगड़ा, विकास, शुभम, विक्की, दिलखुश और शिवा के खिलाफ चोरी, छिनतई, छेड़खानी और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के अनुसार घटना 12 जून के दोपहर की है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 12 जून को सभी अचानक घर पर घुसे और छिनतई करते हुए मारपीट करने लगे. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : Dumaria : रैयती जमीन पर मनरेगा कुआं खोदने की शिकायत

ओलीडीह, मानगो और साकची से वारंटी गिरफ्तार

गुरुवार को सिटी एसपी द्वारा क्राइम मीटिंग करने के बाद शुक्रवार को थाना प्रभारियों ने पुराने मामले को निपटाना शुरु कर दिया है. ओलीडीह पुलिस ने साल 2023 के एक मामले में वारंटी हयात नगर निवासी मो शहबाद उर्फ शहनाज उर्फ कुबड़ा को गिरफ्तार किया वहीं मानगो पुलिस ने साल 2014 के एक मामले में शंकोसाई रोड नंबर 5 केदार बगान निवासी दीपू कुमार को गिरफ्तार किया है. इधर, साकची पुलिस ने भई साल 2020 के एक मामले में मानगो शंकोसाई रोड नंबर एक निवासी धर्मवीर शर्मा को गिरफ्तार किया. सभी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : सर्पदंश से बच्ची की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मानगो में ट्रक के धक्के से युवक घायल

मानगो थाना अंतर्गत मानगो पुल दुर्गा मंदिर के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में मानगो गुनमय कॉलोनी निवासी सरदार अवतार सिंह घायल गो गए. घटना के बाद अवतार सिंह ने मानगो थाना में वाहन चालक के खिलाफ तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाकर धक्का मारने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow