Jamshedpur : भाजपा नेता नीरज सिंह ने की गर्भवती की इलाज में सहायता

Jamshedpur (Anand Mishra) : मानगो स्थित उलीडीह बस्ती निवासी सीता सिंह (32) सात महीने की गर्भवती हैं. वह मानगो के आजादनगर स्थित उमा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गुरुवार से भर्ती हैं. उनकी स्थिति काफी गंभीर होते देख डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी, पर गरीबी से जूझ रहे परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने […]

Jun 2, 2024 - 05:30
 0  4
Jamshedpur : भाजपा नेता नीरज सिंह ने की गर्भवती की इलाज में सहायता

Jamshedpur (Anand Mishra) : मानगो स्थित उलीडीह बस्ती निवासी सीता सिंह (32) सात महीने की गर्भवती हैं. वह मानगो के आजादनगर स्थित उमा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गुरुवार से भर्ती हैं. उनकी स्थिति काफी गंभीर होते देख डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी, पर गरीबी से जूझ रहे परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उनका परिवार ऑपरेशन कराने में सक्षम नहीं था. ऐसे में समाजसेवी और भाजपा नेता नीरज सिंह ने उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Weather : दिन में फिर सूर्य देव का कोप, शाम को इंद्रदेव ने की कृपा

अज्ञात फोन नंबर से मिली सूचना के आधार पर नीरज सिंह ने अविलंब अस्पताल के डॉक्टर ओम प्रकाश से फोन पर इलाज शुरू करवाने को कहा. इसके बाद गर्भवती महिला का तत्काल इलाज शुरू हुआ. सुबह होते ही नीरज सिंह अस्पताल पहुंचे. वहां वे महिला से मिले और चिंतित-परेशान परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात कर आर्थिक मदद भी की. अब महिला की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में तीनों सीट पर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न – के रवि कुमार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow