Jamshedpur : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल वार्षिक अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता संपन्न
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक अंग्रेजी भाषण का आयोजन किया,. इसके बाद कोरल सस्वर पाठ और टेड्क्स मिलेनियल्स 2024 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में आरएमएस हाई स्कूल, बालिचेला की शिक्षिका अविनाश कौर, अर्का जैन विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकुमारी घोष, जुस्को साउथ पार्क स्कूल […] The post Jamshedpur : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल वार्षिक अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता संपन्न appeared first on lagatar.in.
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक अंग्रेजी भाषण का आयोजन किया,. इसके बाद कोरल सस्वर पाठ और टेड्क्स मिलेनियल्स 2024 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में आरएमएस हाई स्कूल, बालिचेला की शिक्षिका अविनाश कौर, अर्का जैन विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकुमारी घोष, जुस्को साउथ पार्क स्कूल के गणित और अंग्रेजी अकादमिक विशेषज्ञ प्रवीण अग्रवाल मौजूद रहे. इस दौरान टेड्क्स मिलेनियल्स के तहत युवा दिमाग की परख की गई. प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित हुई. जिसें दो क्वालीफाइंग राउंड उसके बाद क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल शामिल था. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्राचार्या संगीता सिंह समेत स्कूल परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : प्रखंड स्तरीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन
The post Jamshedpur : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल वार्षिक अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता संपन्न appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?