Jamshedpur : वापसी में सक्रिय हुआ मानसून, 27 तक बारिश संभव
Jamshedpur (Sunil Pandey) : दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की झारखंड से वापसी हो रही है. पश्चिमी राजस्थान, कच्छ के रास्ते इसकी वापसी हो रही है. 24 घंटे में यह पंजाब, गुजरात के रास्ते आगे बढ़ेगा. वापसी के कारण झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में बना निम्म दवाब है. जिसके […] The post Jamshedpur : वापसी में सक्रिय हुआ मानसून, 27 तक बारिश संभव appeared first on lagatar.in.
Jamshedpur (Sunil Pandey) : दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की झारखंड से वापसी हो रही है. पश्चिमी राजस्थान, कच्छ के रास्ते इसकी वापसी हो रही है. 24 घंटे में यह पंजाब, गुजरात के रास्ते आगे बढ़ेगा. वापसी के कारण झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में बना निम्म दवाब है. जिसके कारण झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार से इसकी सक्रियता देखने को मिल रही है. खासकर कोल्हान में दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रहे. साथ ही कई जगहों पर आंशिक एवं मध्यम दर्जे की वर्षा हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरयू राय ने किया 11 करोड़ की लागत से बनने वाले 9 योजनाओं का शिलान्यास
मौसम विभाग के पूर्वानुमान पदाधिकारी डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून की अब वापसी हो रही है. ऐसे में बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव खासकर वेस्ट सेंट्रल बंगाल में बना है. जिसके कारण हवा में नमी है. इसी कारण वर्षा की स्थिति उत्पन्न हुई हैं. उन्होंने कहा कि मॉश्चर व डिप्रेशन के चलते गर्जन एवं वज्रपात की स्थिति देखने को मिल सकती है. यह स्थिति 27 सितंबर तक रहने की संभावना है. हालांकि 24 सितंबर को कहीं-कहीं वर्षा का पूर्वानुमान है. जबकि 26 सितंबर को पूरे झारखंड में वर्षा के आसार हैं. कोल्हान के तीनों जिलों के अलावे रांची एवं उससे सटे रामगढ़, बोकारो, धनबाद वगैरह क्षेत्रों में वर्षा होगी. उन्होंने कहा कि 27 सितंबर से वर्षा में कमी देखने को मिलेगी. दूसरी ओर जमशेदपुर के तापमान की बात करें तो सोमवार को तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. जो राज्य में सबसे ज्यादा है. इस दौरान 0.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : टोकलो थाना प्रभारी व मुंशी पर वृद्ध को पीटने का आरोप
The post Jamshedpur : वापसी में सक्रिय हुआ मानसून, 27 तक बारिश संभव appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?