J&K : अमित शाह की आज पांच चुनावी रैलियां, सबसे पहले चेनानी में करेंगे संबोधित
JammuKashmir : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं. वहीं तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा. वहीं चुनाव परिणाम चार अक्टूबर को आयेंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ सभा और रैलियां कर प्रचार अभियान कर रहे हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के […] The post J&K : अमित शाह की आज पांच चुनावी रैलियां, सबसे पहले चेनानी में करेंगे संबोधित appeared first on lagatar.in.
JammuKashmir : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं. वहीं तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा. वहीं चुनाव परिणाम चार अक्टूबर को आयेंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ सभा और रैलियां कर प्रचार अभियान कर रहे हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को भाजपा के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे. केंद्र शासित प्रदेश में आज अमित शाह की ताबड़तोड़ पांच रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले चेनानी में अमित शाह की एक रैली है. वहीं उधमपुर में एक बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह बानी, जसरोटा और शाम को मढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
पाकिस्तान गोली चलायेगा तो मोर्टार शेल से दिया जायेगा जवाब
बता दें कि अमित शाह ने 22 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. सीमावर्ती इलाकों में सीमा पार से गोलीबारी का कोई डर नहीं होने की बात पर जोर देते हुए शाह ने कहा था कि अगर पाकिस्तान गोली चलायेगा तो उसका जवाब मोर्टार शेल से दिया जायेगा. रैली में उन्होंने कहा था कि हमने नौशेरा जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में कंक्रीट के बंकर बनाये हैं, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि अब इन बंकरों की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि यदि वह गोली चलायेंगे, तो हम गोला चलायेंगे.
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस वाले नहीं चाहते हैं आरक्षण
शाह ने चुनावी रैली में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की आलोचना करते हुए कहा था कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) गुर्जर, बकरवालों, पहाड़ियों, ओबीसी, वाल्मीकि समाज आदि के लिए आरक्षण नहीं चाहते हैं. वह कहते हैं कि अगर वे जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाते हैं तो वे इन आरक्षणों की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका में कहा था कि भारत में आरक्षण की जरूरत नहीं है, क्योंकि जिन लोगों को आरक्षण दिया गया है, वे काफी प्रगति कर चुके हैं और अब देश में क्रीमी लेयर का हिस्सा हैं.
The post J&K : अमित शाह की आज पांच चुनावी रैलियां, सबसे पहले चेनानी में करेंगे संबोधित appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?