J&K : कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर, दो जवान घायल

दो जवानों के भी घायल होने की खबर है Shrinagar :  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवानों के भी घायल होने की भी खबर है. जानकारी के अनुसार, कुलगाम और […]

Dec 19, 2024 - 17:30
 0  1
J&K : कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर, दो जवान घायल
  • दो जवानों के भी घायल होने की खबर है

Shrinagar :  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवानों के भी घायल होने की भी खबर है. जानकारी के अनुसार, कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा से सटे बिहिबाग-कादर में आतंकियों के एक समूह की होने की खबर मिली. सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सभी आतंकियों को मार गिराया.

विशेष खुफिया से मिली थी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना

सेना के चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि विशेष खुफिया से आतंकवादियों की मौजूदगी सूचना मिली थी. इस इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने कादर, कुलगाम में एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सैनिकों ने वहां संदिग्ध गतिविधि देखी. बताया कि सेना के जवानों को देख आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की.

इस साल सुरक्षाबलों ने मार गिराये 45 आतंकी 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस साल कई बार आतंकवादी घटनाएं सामने आयी हैं. 20 अक्टूबर को मध्य कश्मीर में आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में सात लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर इलाके में आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया और तीन आतंकियों को मार गिराया था. मारे गये आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे. जम्मू-कश्मीर में साल 2019 में 142 आतंकवादी मारे गये थे. वहीं इस साल अब तक सेना के जवानों के 45 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं 2019 में आतंकी हमले में 50 नागरिकों की जान गयी थी, जो जबकि इस साल नवंबर के पहले सप्ताह तक घटकर 14 रह गया.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow