Kiriburu : ज्ञान और बुद्धि के संरक्षक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा शुरू
Kiriburu (Shailesh Singh) : गणेश चतुर्थी के अवसर पर सेल नगरी किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा समेत सारंडा व लौहांचल के विभिन्न शहरों व गांवों में ज्ञान और बुद्धि का संरक्षक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है. भक्त सफलता और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद मांगते नजर आये. गणेश चतुर्थी सामाजिक और […] The post Kiriburu : ज्ञान और बुद्धि के संरक्षक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा शुरू appeared first on lagatar.in.
Kiriburu (Shailesh Singh) : गणेश चतुर्थी के अवसर पर सेल नगरी किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा समेत सारंडा व लौहांचल के विभिन्न शहरों व गांवों में ज्ञान और बुद्धि का संरक्षक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है. भक्त सफलता और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद मांगते नजर आये. गणेश चतुर्थी सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए लोगों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ावा देती है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : जिला कल्याण पदाधिकारी से मिले घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य, सौंपा मांग पत्र
सेल की मेघालया गेस्ट हाउस, चर्च हाटिंग, हिल्टॉप के अलावे गुवा बाजार, नानक नगर, गुवासाई, योगनगर, शिव मंदिर तथा सीआईएसएफ की पत्नियों द्वारा बनाया गया संरक्षिका महिला कमिटी आदि के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ बप्पा गणपति की पूजा की गई. गुवा के सीजीएम कमल भास्कर, सीआईएसएफ के उप कमांडेंट रोहित आदि ने अपने-अपने अधिकारियों व जवानों के साथ योगनगर में पूजा की. सभी ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि, आपसी प्रेम व भाईचारे की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला में धूमधाम से मनाया जा रहा गणपति उत्सव
The post Kiriburu : ज्ञान और बुद्धि के संरक्षक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा शुरू appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?