Microsoft : दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप, काम नहीं कर रहा लैपटॉप और कंप्यूटर, विमान सेवाएं भी प्रभावित

LagatarDesk : दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस अचानक से ठप हो गयी है. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) विंडोज के कंप्यूटर और लैपटॉप काम नहीं कर रहे हैं. यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉगिन करने और ऐप का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है. इसकी वजह से विश्वभर में एयरलाइंस के सर्वर में भी खराबी आ गयी […] The post Microsoft : दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप, काम नहीं कर रहा लैपटॉप और कंप्यूटर, विमान सेवाएं भी प्रभावित appeared first on lagatar.in.

Jul 19, 2024 - 17:30
 0  4
Microsoft : दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप, काम नहीं कर रहा लैपटॉप और कंप्यूटर, विमान सेवाएं भी प्रभावित

LagatarDesk : दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस अचानक से ठप हो गयी है. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) विंडोज के कंप्यूटर और लैपटॉप काम नहीं कर रहे हैं. यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉगिन करने और ऐप का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है. इसकी वजह से विश्वभर में एयरलाइंस के सर्वर में भी खराबी आ गयी है. सर्वर की समस्या की वजह से भारत, अमेरिका समेत कई देशों में विमानों की उड़ान पर असर पड़ा है.  कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. एयरपोर्ट पर चेक इन सिस्टम भी बंद हो गया है. कई देशों के रेडियो और टीवी प्रसारण पर भी असर पड़ा है. जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन में स्काई न्यूज ऑफ एयर हो गया है. यहां सबसे बड़ी रेल सेवा भी बाधित हो गयी है. लंदन स्टॉक एक्सचेंज में भी तकनीकी दिक्कतें आ रही है. इतना ही नहीं माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की सर्विस ठप होने से  प्रमुख बैंक, इंटरनेशनल-नेशनल एयरलाइंस, जीमेल, अमेजन सहित कई कंपनियों की सर्विस पर पड़ रहा है.  ऑस्ट्रेलिया में भी विमान सेवा प्रभावित हैं. एबीसी न्यूज में तकनीकी खराबी आयी है.  सरकार ने आपात बैठक बुलाई है,

कंप्यूटर और लैपटॉप का स्क्रीन हो जा रहा ब्लू

माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स की मानें तो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के कंप्यूटर और लैपटॉप में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (बीएसओडी) की समस्या आ रही है. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड-पावर्ड सर्विस भी काम नहीं कर रहा है. डाउन डिटेक्टर ने भी वर्ल्ड वाइड आउटेज की पुष्टि की है. डाउन डिटेक्टर खराबी का पता लगाने वाली कंपनी है.

क्राउडस्ट्राइक अपडेट के बाद आ रही समस्याएं 

दरअसल साइबर सिक्योरिटी कंपनी क्राउडस्ट्राइक ने अपडेट जारी किया था. इस अपडेट के बाद कई विंडोज यूजर्स को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (बीएसओडी) की समस्या हो रही है. यानी एमएस विंडोज पर चलने वाले सभी कंप्यूटर और लैपटॉप अचानक क्रैश हो रहे हैं. लैपटॉप और कंप्यूटर्स काम नहीं कर रहा है. यूजर्स की मानें तो शुक्रवार करीब 10:30 बजे के बाद कई यूजर्स के लैपटॉप और कंप्यूटर की स्क्रीन नीली पड़ गयी. वहीं कुछ यूजर्स का सिस्टम ऑटोमैटिक शटडाउन हो गया. कुछ लैपटॉप ऑटोमैटिकली रीस्टार्ट होने लगा. पहले लगा कि सिस्टम अपडेट हो रहा है. लेकिन यह समस्या पूरी दुनिया के लैपटॉप और कंप्यूटर, जो माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) विंडोज पर काम करते हैं, देखने को मिल रही है. माइक्रोसॉफ्ट 365 में खराबी को लेकर 900 से ज्यादा शिकायतें की गयी हैं.

 

The post Microsoft : दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप, काम नहीं कर रहा लैपटॉप और कंप्यूटर, विमान सेवाएं भी प्रभावित appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow