Palamu : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 15 एकड़ में लगी अवैध अफीम की खेती नष्ट की
Sanjeet Yadav Medininagar: पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को बड़ी करवाई की है. टीम ने यहां लगभग 15 एकड़ में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि अवैध खेती करने वालों के खिलाफ कानूनी […]
Sanjeet Yadav
Medininagar: पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को बड़ी करवाई की है. टीम ने यहां लगभग 15 एकड़ में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि अवैध खेती करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी अपील की कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके.
सिकड़ा में 10 और सिकनी में 5 एकड़ में उगाई गयी थी अवैध अफीम
गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए इस अभियान में सिकड़ा और सिकनी के वन क्षेत्रों में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का पता चला. सिकड़ा के वन क्षेत्र में करीब 10 एकड़ और सिकनी के वन क्षेत्र में लगभग 5 एकड़ में अवैध अफीम उगाई जा रही थी. वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इन क्षेत्रों में छापेमारी की और अफीम के पौधों को जड़ से उखाड़कर नष्ट कर दिया. इस दौरान सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
What's Your Reaction?