Sensex ने आज 1000 अंकों की छलांग लगाई, निवेशकों की बल्ले बल्ले…

Mumbai : आज सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने फिर उड़ान भरी. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex खुलने के साथ ही 500 अंक उछला. दोपहर 12 बजे के लगभग सेंसेक्स ने 1000 अंक की छलांग लगाई. बता दें कि पिछले सप्ताह भी शेयर बाजार ने जबरदस्त बढ़त […]

Mar 24, 2025 - 17:30
 0  1
Sensex ने आज 1000 अंकों की छलांग लगाई, निवेशकों की बल्ले बल्ले…

Mumbai : आज सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने फिर उड़ान भरी. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex खुलने के साथ ही 500 अंक उछला. दोपहर 12 बजे के लगभग सेंसेक्स ने 1000 अंक की छलांग लगाई. बता दें कि पिछले सप्ताह भी शेयर बाजार ने जबरदस्त बढ़त ली थी. आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) भी खुलते ही 150 अंक से ज्यादा उछला. धीरे-धीरे यह 282 अंक उछल गया.

आज Relianc, Kotak Bank, NTPC, PowerGrid से लेकर RVNL और IREDA के शेयर तेज गति से दौड़े. घरेलू बाजार में विदेशी फंड्स के प्रवाह और ब्लू-चिप शेयरों की जबरदस्त खरीदारी ने सेंसेक्स और निफ्टी को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. वहीं बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में आई मजबूती ने मार्केट को सहारा दिया.

बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,905.51 की तुलना में जोरदार बढ़त ली  

शेयर मार्केट खुलने के साथ ही बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,905.51 की तुलना में जोरदार बढ़त ली और 77,456.27 के स्तर पर खुला. देखते ही देखते 77,498.29 तक पहुंच गया. खबर लिखे जाने तक Sensex 1000 अंक की उछाल के साथ 77,907.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. एनएसई के निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो यह अपने पिछले बंद 23,350.40 के स्तर से आगे बढ़ कर 23,515.40 पर खुला. निफ्टी 282.70 अंक की तेजी के साथ 23,633.10 पर पहुंच गया.

2175 शेयरों ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया 

सोमवार को Sensex-Nifty ग्रीन जोन में ओपन हुए और निफ्टी-50 23,500 का आकंड़ा पार कर कर लिया. शुरुआती कारोबार में 2175 कंपनियों के शेयरों ने तेजी पकड़ी और हरे निशान पर कारोबार शुरू किया. हालांकि 472 शेयरों का ओपनिंग रेड जोन में गिरावट के साथ हुई. 178 शेयरों की स्थिति में कोई चेंज नहीं आया. शुरुआती कारोबार पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा L&T, PowerGrid, NTPC, ONGC, Hero Motocorp के शेयर उछले. टाइटन, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ और एमएंडएम में गिरावट रही.

10 शेयरों की गति तेज रही

शेयर बाजार में तेजी के साथ 10 शेयर भागे. लार्जकैप कैटेगरी में शामिल NTPC Share (4.50%), Kotak Bank Share (4.44%) और Axis Bank Share (2%), Reliance Share (2.10%) और HDFC Bank Share (1.70%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. मिडकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों में शामिल IGL Share (3.46%), IREDA (3.29%), RVNL Share (3%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. स्मॉलकैप शेयरों का बात करें तो Railtel Share 8.83%, Zentech Share 8.65% की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें : उत्तर प्रदेशः संभल जामा मस्जिद के सदर जफर अली को हिरासत में लिया गया!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow