केजरीवाल के बयान पर अमित शाह ने कहा, विपक्ष को खुश होने की जरूरत नहीं, पीएम मोदी देश का नेतृत्व करते रहेंगे…
Hyderabad : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शनिवार को तेलंगाना में कहा कि पीएम मोदी देश का नेतृत्व करते रहेंगे. एक प्रेस कान्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल के बयान के संदर्भ में पूछे गये सवाल पर अमित शाह ने यह जवाब दिया. कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी सहित INDI अलायंस को कहना […]
Hyderabad : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शनिवार को तेलंगाना में कहा कि पीएम मोदी देश का नेतृत्व करते रहेंगे. एक प्रेस कान्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल के बयान के संदर्भ में पूछे गये सवाल पर अमित शाह ने यह जवाब दिया. कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी सहित INDI अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जायें, इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है. यह भाजपा के संविधान में कहीं नहीं लिखा है. कहा कि मोदी जी ही यह टर्म पूरा करेंगे और आगे भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे. इस मामले में भाजपा में कोई कन्फ्यूजन नहीं है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “I would like to tell this to Arvind Kejriwal and company, and the entire INDI alliance that they should not rejoice about PM Modi reaching the age of 75 years in his next term. Nowhere has the age limit been mentioned in BJP’s constitution. PM… pic.twitter.com/3IoTJLeCBp
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2024
केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है। पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ़ मोदी जी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम…
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) May 11, 2024
इससे पहले उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित किया. रैली में अमित शाह ने दावा किया कि इस बार भाजपा तेलंगाना में 10 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी.
पहले ये योगीजी को निपटायेंगे, उसके बाद मोदी जी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनायेंगे
दरअसल केजरीवाल ने आज पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. 2014 में मोदीजी ने नियम बनाया था कि भाजपा में जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जायेगा. इसलिए लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी 2025 मे 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन हैं. कहा, अगर इनकी(भाजपा) सरकार बनी तो पहले ये योगीजी को निपटायेंगे,. उसके बाद मोदी जी अमित शाह जी को प्रधानमंत्री बनायेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल अंतरिम जमानत सिर्फ और सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए दी
रैली के बाद आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि तीन चरणों में हुई वोटिंग में मोदी के नेतृत्व में एनडीए के सभी साथी दल 200 सीटों के आंकड़े के करीब-करीब पहुंच गए हैं. चौथा चरण एनडीए के लिए बहुत अच्छा है. हमें सबसे ज्यादा सफलता चौथे चरण से मिलेगी और निश्चित रूप से हम 400 पार की ओर आगे बढ़ेंगे.
केजरीवाल की अंतरिम जमानत के सवाल पर उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत सिर्फ और सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए दी है. 2 जून को उन्हें फिर से एजेंसियों के सामने सरेंडर करना है. अगर अरविंद केजरीवाल इसे क्लीन चिट मानते हैं तो मुझे लगता है कि इनकी कानून की समझ बड़ी कमजोर है.’
INDI गठबंधन को चुनाव में विफलता का अहसास हो गया है, इसलिए बौखला गये हैं
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी केजरीवाल सहित पूरे INDI गठबंधन पर पलटवार किया. कहा कि उन्हें चुनाव में विफलता का अहसास हो गया है, इसलिए बौखला गये हैं. पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ मोदी जी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है. अब विपक्ष मोदी जी की उम्र का बहाना लेकर अपने लिए रास्ते की तलाश कर रहा है.
जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, भाजपा के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. है. विपक्ष कोई मुगालता ना पाले खुश न हों. लिखा कि मोदी जी हमारे नेता हैं और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे. तंज कसा कि INDI गठबंधन और बेल पर जेल से बाहर आया नेता(इशारा केजरीवाल की ओर) भी जानता है कि आयेगा तो मोदी ही, रहेगा तो मोदी ही, भारत को मजबूत बनायेगा तो मोदी ही.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
What's Your Reaction?