लक्ष्य प्राप्त करने के लिए परिश्रम ही एक मात्र विकल्प है : सुदेश महतो

सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो दिनी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ Silli : पढ़ाई के प्रति समर्पित होकर अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए परिश्रम ही एक मात्र विकल्प है. युवा अपने विचारों व ज्ञान के साथ नया कौशल ग्रहण करें. सिल्ली विधानसभा को शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाइयों पर ले जाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से समाज […]

May 12, 2024 - 05:30
 0  4
लक्ष्य प्राप्त करने के लिए परिश्रम ही एक मात्र विकल्प है : सुदेश महतो

सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो दिनी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ

Silli : पढ़ाई के प्रति समर्पित होकर अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए परिश्रम ही एक मात्र विकल्प है. युवा अपने विचारों व ज्ञान के साथ नया कौशल ग्रहण करें. सिल्ली विधानसभा को शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाइयों पर ले जाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में हम निरंतर कार्य कर रहे हैं. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सह पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में रीसेंट ट्रेंड्स इन कम्प्यूटेशनल एंड मैथमेटिकल एनालिसिस इन इंजीनियरिंग एंड साइंस विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ के दौरान कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा मिले, इसी सोच और संकल्प के साथ हमने सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज की शुरुआत की थी. आज इस संस्थान से पढ़ाई पूरी कर चुके कई छात्र-छात्राएं देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है. मौके पर उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन की सफलता के लिए कॉलेज प्रबंधन, छात्र-छात्राओं और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक कार से 3.35 लाख कैश बरामद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow