धनबाद : झामुमो व कांग्रेस ने झारखंडियों की भावनाओं का सम्मान नहीं किया- बाबूलाल

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में निरसा में हुई सभा Maithon : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो व कांग्रेस ने झारखंडियों की भावनाओं का कभी सम्मान नहीं किया. दोनों झारखंड विरोधी हैं. महागठबंधन की सरकार में सिर्फ लूट-खसोट व भ्रष्टाचार हुआ है. मरांडी सोमवार को धनबाद लोकसभा सीट से पार्टी […]

May 21, 2024 - 05:31
 0  6
धनबाद : झामुमो व कांग्रेस ने झारखंडियों की भावनाओं का सम्मान नहीं किया- बाबूलाल

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में निरसा में हुई सभा

Maithon : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो व कांग्रेस ने झारखंडियों की भावनाओं का कभी सम्मान नहीं किया. दोनों झारखंड विरोधी हैं. महागठबंधन की सरकार में सिर्फ लूट-खसोट व भ्रष्टाचार हुआ है. मरांडी सोमवार को धनबाद लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में निरसा के विजयपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों मे देश में राज किया, लेकिन अलग राज्य का गठन नहों किया. जब 1998 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य का गठन किया. राज्य में जो भी विकास हुआ, वह भाजपा की सरकार में हुआ है.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए मरांडी ने कहा कि पूर्व सीएम ने कोयला, बालू, पत्थर व सरकारी जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर बेच डाला. कांग्रेस भी इसमें शामिल रही. यही वजह है कि हेमंत व उनके मंत्री जेल में हैं. ऐसे भ्रष्ट लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है. उन्होंने जनता से ढुल्लू महतो को विजयी बनाकर पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. सभा को राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, प्रत्याशी ढुल्लू महतो, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : टेंपो से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 3 गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow