रांची : चैंबर का संवाद-2 कार्यक्रम जल्द, राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण लेंगे भाग
Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संवाद-2 कार्यक्रम आयोजन जल्द होगा. चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया. मंत्री से राज्य के समसामयिक विषयों पर भी चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल में कार्यक्रम के संयोजक अमित […]
Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संवाद-2 कार्यक्रम आयोजन जल्द होगा. चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया. मंत्री से राज्य के समसामयिक विषयों पर भी चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल में कार्यक्रम के संयोजक अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल व रोहित पोद्दार शामिल थे.
संयोजक अमित शर्मा ने कहा कि मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी है. जल्द ही संवाद-2 की तिथि की घोषणा की जाएगी. यह कार्यक्रम राज्य में नई सरकार की भावी योजनाओं पर सकारात्मक चर्चा के साथ ही राज्य के विकासात्मक मुद्दों पर सरकार और स्टेकहोल्डर्स का संयुक्त प्रयास शुरू करने की दिशा में सार्थक साबित होगा.
यह भी पढ़ें : कोरोना के कहर के बाद चीन में नये वायरस HMPV की पहचान, बढ़ते जा रहे मरीज, भारत बनाये हुए है नजर
What's Your Reaction?